राजस्थान में मुख्यमंत्री गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में आज कांग्रेस के द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में भी पायलट नजर नहीं आए।
पूर्व सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के बाद उन्हें सरकारी बंगले को खाली करने के लिए नोटिस भेजा गया है। ऐसे में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि मैं उनके लिए अपने घर को भी खाली करने को तैयार हूं, वो जब चाहे यहां आकर रह सकते हैं। बता दें कि राहुल गांधी को सूरत की अदालत के द्वारा पिछले हफ्ते मोदी सरनेम के मामले को लेकर 2 साल की सजा सुनाई गई थी। ऐसे में लोकसभा सचिवालय की तरफ से उनकी सांसद की सदस्यता को भी खत्म कर दिया गया था। वहीं इस सदस्यता के रद्द होने के बाद कांग्रेस ने बैठक की और प्रदर्शन करने का ऐलान किया। वहीं दिल्ली के विजय चौक पर कांग्रेस के नातों ने काले रंग के कपडे पहनकर अपना विरोध भी जताया।
बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार राजनीतिक चर्चा के केंद्र में हैं। इस बार महाराष्ट्र में कांग्रेस आचार्य का विरोध करने के चक्कर में फंस गई। भाजपा के विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने चुटकी लेते हुए कहा कि धर्म के नाम पर कांग्रेस कैसे एक राज्य में कुछ और दूसरे राज्य में कुछ करती है। बागेश्वर धाम का विषय पर्याप्त है देश को जानने के लिए कि कैसे कांग्रेस नाटक-नौटंकी करती है।