AC Bijli Bill: गर्मी के सीजन में हर कोई गर्मी से बचने के लिए एयर कंडीशनर यानी एसी की ओर भागता है। गर्मी में जितना एसी चलेगा, उतना ही एसी बिजली बिल देखकर आपको चक्कर आने लगेंगे। ऐसे में गर्मी में काफी लोग परेशान रहते हैं कि एसी चलाएं तो भारी-भरकम बिजली का बिल आएगा। अगर नहीं चलाएं तो गर्मी से 24 घंटे कई महीनों तक जूझना पड़ता है। हालांकि, आपको अब इस समस्या से निजात मिल सकती है। जी हां, इस परेशानी का निदान Solar AC कर सकता है। Solar AC के इस्तेमाल से पूरे दिन शिमला वाली ठंडी कूलिंग ली जा सकती है। साथ ही बिजली के बिल की भी कोई टेंशन नहीं रहती है।
AC Bijli Bill: Solar AC में कितना आएगा बिल
एसी इस्तेमाल के बाद जब भी एसी बिजली बिल आता है, तो काफी लोग हैरान-परेशान हो जाते हैं। ऐसे में आप Solar AC का चुनाव कर सकते हैं। Solar AC का इस्तेमाल घर पर करना चाहते हैं, तो माना जाता है कि इसके लिए कम से कम 5 किलोवॉ़ट का सोलर सिस्टम होना अनिवार्य है। 5 किलोवॉ़ट सोलर सिस्टम लगाने के लिए आपको तकरीबन 5 लाख रुपये का खर्चा उठाना होगा।
अगर आपका बजट कम है, तो किलोवॉ़ट की क्षमता को कम किया जा सकता है। कम किलोवॉ़ट के साथ भी 1.5 टन का एसी चलाया जा सकता है। सोलर सिस्टम लगाने के बाद आप गर्मी के दौरान दिनभर एसी का यूज कर सकते हैं। वहीं, रात के दौरान लगभग 2 से 3 घंटे एसी का इस्तेमाल किया जा सकता है। सोलर सिस्टम से चलने वाले एसी के लिए बिजली का बिल नहीं देना होगा। मगर सोलर सिस्टम का खर्च का भार उठाना होगा।
AC Bijli Bill: नॉर्मल एसी का कितना होगा बिल
वहीं, अगर आप गर्मी के दौरान 1.5 टन का नॉर्मल एसी चलाते हैं, तो 1.5 टन का नॉर्मल एसी हर घंटे 2.25 यूनिट खाता है। ऐसे में अगर आप दिनभर में 10 घंटे साधारण एसी का इस्तेमाल करते हैं, तो तकरीबन 23 यूनिट खर्च होगी। ऐसे में महीनेभर में करीब 670 यूनिट की खपत होगी। इतनी खपत के बाद एसी बिजली बिल 500 रुपये तक पहुंच सकता है। यहां पर हमने 7 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से अंदाजा लगाया है। बहुत सारे लोग घर में अन्य बिजली के उपकरण जैसे-फ्रिज, टीवी, कूलर और वॉशिंग मशीन आदि का भी उपयोग करते हैं। ऐसे में बिजली के बिल में और इजाफा देखा जा सकता है।
एसी बिजली बिल बचाने के लिए कौन सा विकल्प रहेगा सही?
ऊपर खबर में सोलर एसी बनाम नॉर्मल एसी के इस्तेमाल से आने वाले खर्च के बारे में बता दिया गया है। जहां सोलर सिस्टम से 1.5 टन का एसी चलाने के लिए एक बार बड़ा खर्च करना होगा। मगर AC Bijli Bill की चिंता दूर हो जाएगी। वहीं, दूसरी ओर, 1.5 टन के नॉर्मल एसी के इस्तेमाल से महीने में 1000 से 1500 रुपये तक का भार उठाना पड़ सकता है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि घर पर सोलर सिस्टम लगाने के लिए पर्याप्त जगह का होना जरूरी है। अन्यथा, सोलर सिस्टम से एसी चलाने का ख्वाब पूरा नहीं हो पाएगा। फिर मजबूरन साधारण एसी का ही यूज करना होगा।