Monday, May 19, 2025
HomeटेकAmazon Sale: कम कीमत पर Panasonic और Nikon के कैमरों को खरीदने...

Amazon Sale: कम कीमत पर Panasonic और Nikon के कैमरों को खरीदने की मची लूट, उठाएं मौके का फायदा

Date:

Related stories

Amazon Sale: आज के समय में लोगों को फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का काफी शौक होता है। ऐसे में लोग DSLR कैमरों को काफी पसंद करते हैं। अगर आप भी DSLR कैमरा खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि अमेजन (Amazon Sale) पर कैमरों के लिए जबरदस्त छूट मिल रही है। आप कम कीमत में Panasonic LUMIX G7 और Nikon D7500 DX कैमरा खरीद सकते हैं। इनकी फोटो और वीडियो क्वालिटी बेहद जबरदस्त है। बता दें कि ये दोनों ही कैमरे जानी-मानी कंपनी निकॉन और पैनासोनिक की हैं। तो आइए जानते हैं इनकी कीमतों में कितनी छूट दी जा रही है।

ये भी पढ़ें: एक बार चार्ज करने पर 2 महीने तक चलती है इस फोन की बैटरी! मिलते हैं ये खास फीचर्स

Panasonic LUMIX G7

Panasonic LUMIX G7 की कीमत अमेजन (Amazon Sale) पर 54900 रुपए लिस्ट की गई है लेकिन इस पर 22 फीसदी की छूट दी जा रही है। इस छूट के बाद Panasonic LUMIX G7 को मात्र 42900 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा अगर आपका बजट कम है और आप इस कैमरे को खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि आप 2054 रुपए प्रति माह की शुरुआती EMI पर इस कैमरे को अपना बना सकते हैं।

BrandPanasonic
ModelPanasonic LUMIX G7
Form FactorCompact Mirrorless
Effective Still Resolution16 MP
Special FeaturesLive View, Wi-Fi, HDMI
Optical Zoom3X
Connector TypeWi-Fi
Screen Size3 Inches
Photo Sensor SizeMicro Four Thirds
ColorBlack

Nikon D7500 DX

आप Nikon D7500 DX के बारे में भी विचार कर सकते हैं। बता दें कि इसकी कीमत अमेजन (Amazon Sale) पर 88950 रुपए लिस्ट की गई है लेकिन इस प्रोडक्ट पर 23 फीसदी की छूट दी जा रही है जिसके बाद Nikon D7500 DX को मात्र 68560 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा अगर आपका बजट कम है और आप इस कैमरे को खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं। आप इसे 3272 रुपए प्रति माह की शुरुआती EMI पर खरीद सकते हैं।

BrandNikon
ModelNikon D7500 DX
Form FactorDSLR
Effective Still Resolution20.9 MP
Special FeaturesImage Stabilization
Optical Zoom1X
Connector TypeWi-Fi
Screen Size3.2 Inches
Photo Sensor SizeAPS-C fps
ColorBlack

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network/Website/Writer किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network/Website/Writer किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest stories