Monday, May 19, 2025
HomeटेकAmazon Sale: OMG! 90000 वाले Dell के इस तगड़े Laptop को 17000...

Amazon Sale: OMG! 90000 वाले Dell के इस तगड़े Laptop को 17000 से कम कीमत में अपना बनाएं, अभी नहीं तो कभी नहीं

Date:

Related stories

Dell Latitude E5470: अगर आप कम कीमत में किसी Laptop को खरीदने का प्लान कर रहे हो तो Amazon पर Dell Latitude E5470 लैपटॉप 80 फीसदी के काफी भारी डिस्काउंट पर मिल रहा है। यह लैपटॉप काफी हल्का और पतला भी है। अगर आप ऑफिस वर्क, बेसिक काम या मूवी देखने और गानें सुनने के लिए किसी लैपटॉप को देख रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह लैपटॉप ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीदा जा सकता है। तो आइए इस लैपटॉप की पूरी डीटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें: गर्मी के साथ AC और कूलर का दुश्मन है ये जालिम Water Sprinkler Fan, 1942 रुपये की कम कीमत में अभी मंगाए घर

Dell Latitude E5470 की स्पेसिफिकेशन

Dell Latitude E5470 लैपटॉप की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें Intel Core i5 5300U प्रोसेसर के साथ में 8GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज दी गई है। वहीं इसमें 14.1 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जो कि 1366 X 768 रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11AC और ब्लूटूथ के साथ में 2 USB Port और Multi Card स्लॉट पोर्ट दिए गए हैं। इस लैपटॉप का वजन काफी ज्यादा हल्का है और यह सिर्फ 1.71 किलोग्राम वजनी है।

ModelDell Latitude E5470
Display14.1 Inch
ProcessorIntel Core i5 5300U
Storage256GB
Ram8GB
SeriesDell Latitude-cr
BrandDell

 

Dell Latitude E5470 की कीमत

ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर Dell Latitude E5470 लैपटॉप 89999 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है लेकिन यह लैपटॉप Renewed कैटेगरी में 80 फीसदी छूट के साथ 17150 रुपये में मिल रहा है। इस लैपटॉप को आप 725 रुपये महीने की No Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा यह लैपटॉप आप HSBC बैंक के Credit Card से खरीदते हैं तो आपको 5 फीसदी का 250 रुपये तक कैशबैक भी मिल जाएगा। Amazon पर Dell कंपनी के Latitude E5470 लैपटॉप पर मिल रहा ये ऑफर एक निश्चित समय के लिए है और इसमें कभी भी बदलाव किया जा सकता है।

डिस्क्लेमर:उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।DNP News Networkया राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहेDNP News Networkया राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: Twitter के Blue tick के क्यों देना पैसे जब फ्री में मिल रहा इस सेलिब्रिटी देसी ऐप का टिक, देखें पूरी डिटेल्स

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories