Apple: यह तो आप जानते होंगे कि एप्पल कंपनी अपने iPhone में बेहद यूनिक और दमदार सेफ्टी फीचर्स के लिए काफी मशहूर है। इतना ही नहीं, एप्पल इन दिनों अपने अपकमिंग आईफोन 17 सीरीज स्मार्टफोन को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इसी बीच एक खबर सामने आई है, जिसे जानकर आईफोन लवर्स का दिल खुशी से भर जाएगा। दरअसल, आने वाले कुछ सालों के दौरान एप्पल अपने आईफोन में इंसानी आंखों की तरह 20 स्टॉप कैमरा सेंसर दे सकता है। ‘India Today’ की रिपोर्ट में इसे लेकर दावा किया गया है।
Apple आईफोन में मिलेगा इंसानी आंख की तरह इमेज सेंसर
‘India Today’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल को हाल ही में एक पेटेंट मिला है। यह iPhone के इमेज सेंसर को लेकर है। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले कुछ सालों में यह इमेज सेंसर आईफोन में सिनेमैटिक कैमरा एक्सपीरियंस दे सकता है। साथ ही यह भी बताया गया है कि आईफोन में इंसानी आंख की तरह इमेज सेंसर दिया जा सकता है। इस सेंसर में 20 स्टॉप डायनेमिक रेंज मिलने की संभावना है। इतनी रेंज के साथ इंसानी आंख रोशनी को देख पाती है।
क्या है एप्पल की 20 स्टॉप डायनेमिक रेंज?
आप सोच रहे होंगे कि आखिर Apple iPhone में मिलने वाली 20 स्टॉप डायनेमिक रेंज क्या है? तो आपको बता दें कि स्टॉप एक शब्द है, जिसका इस्तेमाल कैमरे के इमेज सेंसर या कैमरे की रोशनी इकट्ठा करने की क्षमता को तय करती है। इसमें सेंसर जितनी अधिक रोशनी कैप्चर करेगा, आईफोन का कैमरा उतनी ही बेहतर फोटो देगा। ऐसे में अगर आईफोन में ज्यादा स्टॉप डायनेमिक रेंज मिलती है, तो उसमें अधिक लचीला कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है। वर्तमान समय में 12 से 13 स्टॉप डायनेमिक रेंज ही मिलती है। ऐसे में अपकमिंग आईफोन कैमरा सेंसर सभी स्मार्टफोन को पीछे छोड़ सकता है।
एप्पल आईफोन के लेंस में मिलेगा नॉइज कैंसिलेशन फीचर
रिपोर्ट के मुताबिक, Apple आगामी iPhone के लिए नेक्स्ट इमेज सेंसर पर काम कर रही है। इसके पेटेंट का टाइटल ‘इमेज सेंसर विद स्टैक्ड पिक्सल्स हैविंग हाई डायनेमिक रेंज एंड लो नॉइज’ रखा गया है। ऐसे में आने वाले आईफोन के इमेज सेंसर में लेंस नॉइज कैंसिलेशन फीचर के साथ आएगा। इसका मतलब है कि 20 स्टॉप डायनेमिक रेंज के साथ आने वाला कैमरा फोटो लेने के दौरान किसी भी तरह का शोर खुद ही रोक देगा। ऐसे में लेंस बेहतर रोशनी के साथ इमेज को कैप्चर करेगा। अगर एप्पल इस सेंसर को भविष्य के आईफोन में इंटीग्रेट करने में कामयाब हो जाती है, तो यूजर्स को सिनेमैटिक HDR वीडियो शूट करने में काफी सुविधा मिलेगी। हालांकि, यह अभी सिर्फ एक पेटेंट है। एप्पल ने इसे लेकर कुछ भी आधिकारिक नहीं किया है।