Monday, May 19, 2025
Homeटेकमात्र 10504 रुपए में घर ले आएं धांसू फीचर्स वाला Apple iPad...

मात्र 10504 रुपए में घर ले आएं धांसू फीचर्स वाला Apple iPad 9th Generation! ऐसे उठाएं ऑफर्स का लाभ

Date:

Related stories

Apple iPad: अगर आप कम कीमत में एप्पल आईपैड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। आप मात्र 10504 रुपए देकर Apple iPad 9th Generation को अपने घर ले जा सकते हैं। बता दें International Women’s Day पर के मौके पर Vijay Sales कई प्रोडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर्स दे रहा है। आज इस आर्टिकल में हम आपको इसके फीचर्स, कीमत और मिल रही छूट के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स

अगर इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो बता दें कि Apple iPad 9th Generation में 10.2 इंच की रेटिना स्क्रीन दी जा रही है जिसमें 500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। यह डिस्प्ले 2160 x 1620 पिक्सल का रेजोल्यूशन देती है। इसमें आपको न्यूरल इंजन के साथ ए13 बायोनिक चिप दी गई है। इसमें 8 मेगापिक्सल का वाइड बैक कैमरा दिया जा रहा है। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है। इसमें स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। इसकी बैटरी लाइफ 10 घंटे तक है। इसमें आपको 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसमें आपको डुअल माइक्रोफोन भी मिल रहा है।

Also Read: Realme के 43 inch UHD 4K Smart TV को मात्र 985 रुपए में बेच रहा flipkart, छूट पर मची भारी लूट

BrandApple iPad
Generation9
Display10.2 Inches
Brightness500 Nits
Resolution2160 x 1620 Pixels
ChipA13 Bionic Chip
Back Camera8 MP
Front Camera12 MP
SpeakerStereo Speaker
Battery Life10 Hours
MicrophoneDual
Storage64 GB
Video Recording1080 Pixels
Audio/Video CallingFace Time
Star Rating5

10504 रुपए में कैसे खरीदें?

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि विजय सेल्स पर इसकी कीमत 33900 रुपए लिस्ट की गई है। इस पर 7 प्रतिशत की छूट मिल रही है जिसके बाद इसे मात्र 31500 रुपए में खरीदा जा सकता है। अगर आपका बजट कम है तो आप इसे बजाज फाइनेंस से फाइनेंस करा सकते हैं। इसके लिए आपको 10504 रुपए की डाउन पेमेंट करना होगा। इसकी शुरुआती EMI कीमत 1313 रुपए है। इसकी समय अवधि 16 महीने तक है। इसके अलावा आप बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं। ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

Also Read: Indian Railways: होली पर रेलवे ने 200 ट्रेनों को किया रद्द, यात्रा पर जाने से पहले देखें पूरी लिस्ट

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest stories