Sunday, March 16, 2025
HomeटेकApple iPhone 16e: आईफोन 16 से कितना मिलता-जुलता है नए अफोर्डेबल मॉडल...

Apple iPhone 16e: आईफोन 16 से कितना मिलता-जुलता है नए अफोर्डेबल मॉडल का प्रोसेसर, प्राइमरी कैमरा? जानें दोनों में अंतर

Date:

Related stories

Apple iPhone 16e: अफोर्डेबल आईफोन यानी एप्पल आईफोन 16ई के आने के बाद इसकी सेल का इंतजार किया जा रहा है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एप्पल फैन्स को सेल शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। अगर आप भी इस नए नवेले आईफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस खबर में एक बार iPhone 16 के साथ तुलना जान लीजिए। आईफोन 16ई की स्पेसिफिकेशन्स आईफोन 16 मॉडल से कितनी अलग हैं। iPhone 16e Specifications क्या आईफोन 16 मॉडल को टक्कर दे सकते हैं, चलिए आगे खबर में जानते हैं दोनों में अंतर।

Apple iPhone 16e से कितना अलग आईफोन 16

लेटेस्ट एप्पल आईफोन 16ई मॉडल में A18 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ नए सॉफ्टवेयर iOS 18 का सपोर्ट दिया गया है। iPhone 16e Specifications के तहत इसमें 6.1 इंच की स्क्रीन के साथ 60hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिलती है। आईफोन 16ई की स्पेसिफिकेशन्स में यूजर्स को 8GB रैम के साथ 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, iPhone 16 मॉडल की बात करें, तो इसमें Apple A18 चिपसेट दी गई है। साथ में iOS 18 का सपोर्ट भी आता है। इस मॉडल में भी 60hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। इतना ही नहीं, आईफोन 16 मॉडल में भी 8GB रैम के साथ 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज की सुविधा आती है।

Apple iPhone 16e और आईफोन 16 का कैसा है कैमरा?

दूसरी तरफ, अगर आप एप्पल आईफोन 16ई के प्राइमरी कैमरे की बात करेंगे, तो इसमें 48MP का फ्यूजन सिंगल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इसमें 2 इन 1 कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसमें प्रोट्रेट मोड और डेप्थ मोड देखने को मिलता है। iPhone 16e Specifications में 12MP का सेल्फी कैमरा जोड़ा गया है। आईफोन 16ई की स्पेसिफिकेशन्स के तहत यूजर्स को 26 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है। इसके साथ यूएसबी सी सपोर्ट आता है।

दूसरी तरफ, iPhone 16 के बैक पैनल पर डबल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें 48MP का मेन कैमरा वाइड एंगल कैमरा लेंस के साथ आता है। आईफोन 16 में 12MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा देखने को मिलता है। इसमें OIS, ऑटो फोकस और 4K रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट दिया गया है। वहीं, 12MP वाइड एंगल का सेल्फी कैमरा यूजर्स को मिलता है। आईफोन 16 में 27 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम का दावा किया गया है।

स्पेक्सएप्पल आईफोन 16ईआईफोन 16
डिस्प्ले6.1 इंच6.1 इंच
प्रोसेसरApple A18Apple A18
रैम-स्टोरेज8GB-512GB8GB-512GB
बैटरी26 घंटे वीडिया प्लेबैक टाइम27 घंटे वीडिया प्लेबैक टाइम
रियर कैमरा48MP48MP+12MP
सेल्फी कैमरा12MP12MP

एप्पल आईफोन 16ई और आईफोन 16 में से किसे चुनें?

अगर आप एप्पल के नए अफोर्डेबल आईफोन को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि Apple iPhone 16e की कीमत 59900 रुपये से शुरू होती है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि काफी लोगों को iPhone 16e Specifications पसंद आ रही है। आईफोन 16ई की स्पेसिफिकेशन्स आईफोन 16 मॉडल से थोड़ी अलग है। एप्पल आईफोन 16ई की सेल 28 फरवरी 2025 से शुरू होगी। इस फोन को आप नो कॉस्ट ईएमआई के साथ खरीद सकते हैं। उधर, iPhone 16 मॉडल की कीमत 79900 रुपये से स्टार्ट होती है। आप अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से किसी भी मॉडल का चयन कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories