Apple iPhone 17 Pro Max: एप्पल की नई सीरीज को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं। अगर आप स्मार्टफोन की खबरों पर बारीक नजर रखते हैं, तो आप जानते होंगे कि एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स बीते कई दिनों से इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। एप्पल आईफोन के सिक्योरिटी फीचर्स किसी भी यूजर को दीवाना बना सकते हैं। यही वजह है हर कोई इस फ्लैगशिप प्रीमियम फोन को अपना बनाना चाहता है। Apple iPhone 17 Pro Max Price की चर्चा के बीच बताया जा रहा है कि इसकी डिस्प्ले में ProMotion तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है। एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत में भी इजाफा होने की कई खबरें सामने आ चुकी हैं।
Apple iPhone 17 Pro Max में मिल सकता है 48MP का फ्यूजन कैमरा
लेटेस्ट रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स में एलिम्यूनियम के साथ ग्लास पैनल डिजाइन मार्केट में लोगों का मन मोह सकता है। कई लीक खबरों में यह भी बताया जा रहा है कि अपकमिंग आईफोन मॉडल में 48MP का फ्यूजन कैमरा प्राइमरी कैमरे के तौर पर एंट्री ले सकता है। ऐसे में यूजर्स को काफी बेहतरीन कैमरा लेंस मिलने की संभावना है।
इतना ही नहीं, कई अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टेक कंपनी रियर पैनल पर 48MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप जोड़ सकती है। इसमें 48MP का टेलीफोटो लेंस लोगों को काफी डिटेल में फोटो दे सकता है। Apple iPhone 17 Pro Max Price 1.40 लाख रुपये के करीब रह सकता है। एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत 1.50 लाख रुपये से ऊपर जाने की संभावना है।
स्पेक्स | एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स की अनुमानित डिटेल्स |
चिपसेट | A19 Pro |
रैम-स्टोरेज | 12GB-1TB |
डिस्प्ले | 6.9 इंच |
बैटरी | 4700mAh |
रियर कैमरा | 48MP+48MP+48MP |
सेल्फी कैमरा | 24MP |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स के फ्रंट कैमरे में बढ़ेगा रिजॉल्यूशन!
कई खबरों में बताया गया है कि Apple iPhone 17 Pro Max वेरिएंट के फ्रंट कैमरे में सबसे बड़ा बदलाव हो सकता है। ताजा लीक खबरों में दावा किया गया है कि टेक कंपनी इस वेरिएंट में 24MP का सेल्फी कैमरा शामिल कर सकती है। हालिया खबरों की मानें, तो बताया जा रहा है कि फ्रंट कैमरे के रिजॉल्यूशन को बढ़ाया जा सकता है।
ऐसे में आईफोन लवर्स को फ्रंट कैमरे से बेहद ही क्लीयर और डिटेल वाली फोटो मिल सकती है। इसकी कीमत 1.70 लाख रुपये तक जाने की संभावना जताई जा रही है। एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत पर अभी तक कोई भी अंतिम जानकारी सामने नहीं आई है।