बुधवार, नवम्बर 5, 2025
होमटेकApple iPhone 17 Series: आईफोन 17 प्रो और मैक्स वेरिएंट को खास...

Apple iPhone 17 Series: आईफोन 17 प्रो और मैक्स वेरिएंट को खास बनाता है बड़ी बैटरी और 48MP टेलीफोटो कैमरा, इस दिन से स्टार्ट होगी पहली सेल

Date:

Related stories

Apple iPhone 17 Series: आखिरकार मंगलवार को सबसे लंबा इंतजार खत्म हो गया और एप्पल आईफोन 17 सीरीज दुनिया के सामने आ गई। टेक कंपनी ने एप्पल आईफोन 17 सीरीज में प्लस मॉडल की जगह नए एयर वेरिएंट को शामिल किया है। टेक कंपनी ने इस बार आईफोन 17, आईफोन 17 एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स मॉडलों को उतारा है। नई सीरीज के टॉप 2 वेरिएंट यानी आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स की सबसे अधिक चर्चा हो रही है। कंपनी ने इन दोनों मॉडलों में बड़ी बैटरी पावर के साथ 48MP का टेलीफोटो सेंसर देखने को मिलता है।

Apple iPhone 17 Series Price in India

टेक कंपनी ने बताया है कि एप्पल आईफोन 17 सीरीज का इंडिया में दाम 134900 रुपये प्रो वेरिएंट (256GB स्टोरेज) का रखा गया है। वहीं, प्रो मैक्स का मॉडल का दाम 149900 रुपये (256GB स्टोरेज) निर्धारित किया गया है। एप्पल के मुताबिक, इनका प्री-ऑर्डर 12 सितंबर शाम 5:30 बजे से शुरू होगा। वहीं, इनकी पहली सेल 19 सितंबर 2025 से स्टार्ट होगी।

एप्पल आईफोन 17 सीरीज के टॉप वेरिएंट में बड़ी बैटरी और धांसू टेलीफोटो लेंस

टेक कंपनी के मुताबिक, Apple iPhone 17 Series के प्रो और प्रो मैक्स वेरिएंट में 39 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक मिलता है। इसके साथ 40W का वायर्ड फास्ट चार्जर दिया गया है, जो कि लगभग 30 मिनट में 50 फीसदी बैटरी चार्ज कर सकता है। उधर, कैमरे की बात करें, तो दोनों ही मॉडलों में 48MP का फ्यूजन मेन कैमरा, 48MP फ्यूजन अल्ट्रा वाइड सेंसर और 48MP फ्यूजन टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वहीं, 18MP का सेल्फी कैमरा जोड़ा गया है।

स्पेक्सएप्पल आईफोन 17 प्रोएप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स
चिपसेटA19 ProA19 Pro
स्टोरेज256GB256GB
डिस्प्ले6.3 इंच6.9 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz120Hz
बैटरी39 घंटे का वीडियो प्लैबैक39 घंटे का वीडियो प्लैबैक
चार्जर40W40W
रियर कैमरा48MP+48MP+48MP48MP+48MP+48MP
सेल्फी कैमरा18MP18MP

एप्पल आईफोन 17 सीरीज के प्रो और मैक्स मॉडलों में प्रोमोशन डिस्प्ले टेक्नोलॉजी

वहीं, Apple iPhone 17 Series के तहत प्रो और प्रो मैक्स वेरिएंट में A19 Pro चिपसेट दी गई है। साथ ही इसमें 6 कोर जीपीयू को जोड़ा गया है। प्रो वेरिएंट में 6.3 इंच की स्क्रीन और प्रो मैक्स मॉडल में 6.9 इंच की डिस्प्ले मिलती है। दोनों ही वेरिएंट में सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, प्रोमोशन डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले की सुविधा मिलती है। कंपनी ने दोनों ही धांसू मॉडलों में एप्पल इंटेलीजेंस के फीचर्स शामिल किए हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories