Monday, May 19, 2025
HomeटेकXiaomi Band 8 के आते ही मार्केट में मचेगी खलबली, लुक और...

Xiaomi Band 8 के आते ही मार्केट में मचेगी खलबली, लुक और डिजाइन के सामने सभी फिटनेस ट्रैकर हो जाएंगे फुस्स!

Date:

Related stories

Xiaomi Band 8: चीन की टेक कंपनी शाओमी अक्सर अपने नए ब्रांड पेश करती रहती है। ऐसे में शाओमी जल्द ही अपना एक नया फिटनेस बैंड लॉन्च कर सकता है। बताया जा रहा है कि शाओमी 18 अप्रैल को एक मेगा इवेंट आयोजित करेगा। आपको बता दें कि कंपनी इसे चीन में पेश करेगी। इस इवेंट में Xiaomi Band 8 और शाओमी 13 अल्ट्रा को पेश किया जा सकता है। शाओमी ने इसकी लॉन्चिंग डेट तय कर दी है। Xiaomi Band 8 को काफी दमदार खूबियों के साथ उतारा जाएगा

बैंड में मिलेंगे कई कलर ऑप्शन

शाओमी का ये बैंड कई रंगों के विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने इस बैंड में महिलाओं का भी ध्यान रखा है। कंपनी ने बीते दिनों एक टीजर जारी किया था।

बेहतरीन होंगे स्ट्रैप्स

टीजर के मुताबिक, Xiaomi Band 8 में एक बड़े डिजाइन का पिल शेप का डायल दिया जाएगा। इसमें अलग-अलग मैटेरियल वाला स्ट्रैप्स दिया जाएगा। कंपनी ने इसमें अलग-अलग स्ट्रैप्स का इस्तेमाल किया है। वहीं, इसके ब्रेसलेट वाले स्ट्रैप्स में छोटे लम्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Xiaomi Band 8 के संभावित फीचर्स

मॉडलXiaomi Band 8
बैटरी3.87V
डिस्प्ले1.62 इंच
मॉडल नंबरM2239B1
कलरBlack & White, Green, and Yellow
Bluetooth5.1
वॉच फेसस100
ब्राइटनेस500 निट्स

 

Xiaomi Band 8 में 1.62 इंच की टचस्क्रीन अमोल्ड डिस्प्ले दी जाएगी। इसमें 326पीपीआई की डेनसिटी दी जाएगी। साथ ही 500 निट्स की ब्राइटनेसके साथ 100 वॉच फेसिस दिए जा सकते हैं। इस फिटनेस ट्रैकर में ब्लूटूथ 5.1 वर्जन दिया जाएगा। इसमें पॉलिमर लिथियम ऑयन बैटरी दी जाएगी।

फिटनेस ट्रैकर के अन्य फीचर्स

इसके अलावा इस फिटनेस ट्रेकर के फीचर्स की बात करें तो इसें हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सिजन सेंसर, स्लीप मोड, फीमेल हेल्थ ट्रेकर और वर्कआउट को ट्रेक करने के लिए भी कई ऑप्शन दिए जाएंगे। शाओमी इसे ब्लैक एंड व्हाइट, हरा और पीला कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च करेगी। वहीं, इसका ब्रेसलेट मॉडल ब्लैक और रोज गोल्ड में आएगा।

ये भी पढ़ें: UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स को दी खुशखबरी, मुफ्त में कर सकेंगे ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स अपडेट

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories