सोमवार, अक्टूबर 14, 2024
होमटेकiPhone में बवाल मचाने आ रहा ChatGPT! iOS 18 में मिल...

iPhone में बवाल मचाने आ रहा ChatGPT! iOS 18 में मिल सकती हैं ये हाईटेक खूबियां

Date:

Related stories

iPhone 16 Series Launch: अपग्रेड से लेकर अनुमानित कीमत तक, जानें Apple के Glowtime Event से जुड़ी खास बातें

iPhone 16 Series Launch: 9 सितंबर का दिन iPhone प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। दरअसल इसी दिन Apple की ओर से Glowtime Event का आयोजन किया गया है जिसमें iPhone 16 Series के डिवाइस लॉन्च होने की खबर है।

Apple और OpenAI से क्यों डरे हुए हैं Elon Musk? जानें अंदर की बात

Elon Musk: अमेरिका के कैलिफोर्निया में 10 जून से...

Apple iOS 18: दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी एप्पल अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 को लेकर आ रही है। इसमें कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अपने यूजर्स को एक अलग ही अनुभव करा सकती है। iOS 18 Update के लिए कंपनी OpenAI से हाथ मिला सकती है। एप्पल ये बड़े अपडेट WWDC इवेंट 2024 में पेश कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो Apple की OpenAI से आईफोन में जेनरेटिव एआई देने के लिए बात हुई थी।

क्या iOS 18 अपडेट में मिलेगा AI?

रिपोर्टस् की मानें तो AI के लिए Apple OpenAI और Google दोनों से बात कर सकती है और नया एग्रीमेंट ला सकती है। आपको बता दें, iOS 18 का अपडेट एप्पल के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा अपडेट बताया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि, इस अपडेट के जरिए एप्पल AI की दुनिया में अपने यूजर्स को एंट्री करा सकती है। इस अपडेट में Third Party Payment Gateway को भी इनेबल कर सकती है।

Apple OpenAI या गूगल से मिला सकती है हाथ

iOS 18 Update में OpenAI के मिलने की खबरों के बीच एक नई खबर ने भी जन्म लिया है । ये खबर है गूगल से जुड़ी हुई। टेक मार्कट में चल रही खबरों की मानें तो एप्पल अपने नए अपडेट में गूगल जेमिनी AI चैटबॉट को ला सकती है।

आपको बता दें, AI के लगातार बढ़ते क्रेज के बीच एप्पल बड़ी टेक कंपनियों से काफी पीछे चल रही है। यही वजह है कि, वो अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम में अपडटे करके एआई की दुनिया में एंट्री करने जा रही है। फिलहाल iOS 18 Update में क्या कुछ मिलेगा और ये कब आएगा? इसको लेकर कंपनी की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories