Monday, May 19, 2025
HomeटेकFlipkart Big Savings Days Sale 2023: 20000 से ज्यादा की बचत पर...

Flipkart Big Savings Days Sale 2023: 20000 से ज्यादा की बचत पर मिल रहा है Infinix का Slim Laptop, जल्द उठाएं लाभ

Date:

Related stories

Flipkart Big Savings Days Sale 2023: ऑनलाइन सेल के जरिए आसानी से पैसों की महाबचत की जा सकती है। आपको बता दें कि अगर आप इन दिनों किसी नए लैपटॉप को खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए एक खास ऑफर की जानकारी लेकर आए है। दरअसल, इन दिनों देश की लोकप्रिय ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart पर Big Savings Days Sale 2023 जारी है। इस सेल का फायदा उठाकर अपने लिए एक शानदार लैपटॉप खरीदा जा सकता है। आइए डील की पूरी जानकारी जानते हैं।

Flipkart Big Savings Days Sale 2023 का उठाएं लाभ

Infinix कंपनी के बढ़िया लैपटॉप को कम कीमत पर अपने साथ लेकर जाया जा सकता है। Infinix X1 Slim Laptop को 49999 रुपये में लिस्ट किया गया है। हालांकि, सेल के जरिए इसे कम दाम पर खरीदा जा सकता है। इस लैपटॉप पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट 40 फीसदी का बंपर डिस्काउंट दे रही है। इस छूट का लाभ उठाकर इसे 29990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस डील पर 20009 रुपये की भारी बचत होगी।

ये भी पढ़ें: इस देसी Matka Heater के सामने ठंड भी कांपती है थर-थर, सस्ते में देता है जून की गर्मी

साथ ही सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए 10 फीसदी की छूट का लाभ लिया जा सकता है। ICICI बैंक के कार्ड के जरिए भी 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, UPI से पेमेंट करने पर 2 फीसदी का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए भी 5 फीसदी की छूट मिल सकती है। आप इस लैपटॉप को 4999 रुपये महीने की EMI पर भी खरीदा जा सकता है।ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

Infinix X1 Slim Laptop के फीचर्स

Model NumberXL21
Screen Size35.56 cm (14 inch)
Screen Resolution1920 x 1080 Pixels
SpeakersBuilt In Dual Speakers
Refresh Rate60 Hz
Web CameraHD Webcam
Operating SystemWindows 11 Home
RAM8 GB
SSD Capacity256 GB
Processor Generation10th Gen

ये भी पढ़ें: सिर्फ दिल्ली ही नहीं गुरुग्राम की Hongkong Market भी शॉपिंग के लिए है बेस्ट, जानें क्या है यहां की खासियत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories