सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकFlipkart Freedom Sale 2025: तूफानी डील्स! Apple iPhone 15 के अलावा इन...

Flipkart Freedom Sale 2025: तूफानी डील्स! Apple iPhone 15 के अलावा इन 2 फोन पर भी बंपर सेविंग ऑफर, होगा फायदा ही फायदा

Date:

Related stories

Flipkart Freedom Sale 2025: अगले कुछ महीनों में एप्पल की नई आईफोन सीरीज 17 दस्तक देगी। ऐसे में हर बार की तरह ही इस बार भी अपकमिंग एप्पल आईफोन सीरीज के आने से पहले पुराने आईफोन के दाम घट गए हैं। जी हां, फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल 2025 में Apple iPhone 15 को बेहद ही लुभावने ऑफर पर उतारा गया है। अगर आप इस डील का लाभ उठाते हैं, तो आपकी तगड़ी बचत हो सकती है। साथ ही 2 अन्य फोन पर भी बढ़िया छूट दी जा रही है।

Flipkart Freedom Sale 2025 में Apple iPhone 15 पर 7% की छूट

Apple iPhone 15 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल 2025 में 7 फीसदी की छूट के साथ पोस्ट किया गया है। सेल में इस आईफोन का दाम 69900 रुपये रखा गया है। मगर डील में इसे 64900 रुपये में अपना बना सकता है।

स्पेक्सApple iPhone 15
चिपसेटApple A16 Bionic
डिस्प्ले6.1 इंच
बैटरी3349 mAh
रियर कैमरा48MP+12MP
सेल्फी कैमरा12MP
Flipkart Freedom Sale 2025
Photo Credit: Flipkart

Flipkart Freedom Sale 2025 में Samsung Galaxy A35 5G पर भारी डिस्काउंट

Samsung Galaxy A35 5G स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल 2025 में 40 फीसदी के डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए रखा गया है। सेल में इसकी कीमत 36999 रुपये निर्धारित की गई है। हालांकि, इसे खरीदने के लिए 21999 रुपये का भुगतान करना होगा।

स्पेक्सSamsung Galaxy A35 5G
प्रोसेसरSamsung Exynos 1380
डिस्प्ले6.6 इंच
बैटरी5000 mAh
रियर कैमरा50MP+8MP+5MP
सेल्फी कैमरा13MP
Photo Credit: Flipkart

फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल 2025 में REDMI Note 14 Pro 5G पर हैरान करने वाली छूट

REDMI Note 14 Pro 5G स्मार्टफोन को Flipkart Freedom Sale 2025 में 20 फीसदी कम दाम पर खरीद सकते हैं। डील में इसका प्राइस 28999 रुपये निर्धारित किया गया है। मगर इसके लिए यूजर्स को 22999 रुपये ही चुकाने होंगे।

स्पेक्सREDMI Note 14 Pro 5G
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7300 Ultra
डिस्प्ले6.67 इंच
बैटरी5500 mAh
रियर कैमरा50MP+8MP+2MP
सेल्फी कैमरा20MP
Photo Credit: Flipkart

फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल 2025 में मिल सकते हैं कई लाभ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फेस्टिव सीजन से पहले शुरु हुई Flipkart Freedom Sale 2025 7 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी। इस सेल में Apple iPhone 15, Samsung Galaxy A35 5G और REDMI Note 14 Pro 5G स्मार्टफोन को लेते हैं, तो कई अन्य दमदार डील्स का लाभ भी उठा सकते हैं। इसमें कैशबैक, बैंक ऑफर्स और पार्टनर डील्स का फायदा मिलने की संभावना है। वहीं, कुछ शर्तों को पूरा करने के बाद एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ ले सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories