गुरूवार, अक्टूबर 2, 2025
होमटेकFlipkart Sale: 80 घंटे बैटरी, Hi-Res Audio वाले Nothing Headphone(1) हुए...

Flipkart Sale: 80 घंटे बैटरी, Hi-Res Audio वाले Nothing Headphone(1) हुए सस्ते, 5000 की महाछूट पर करें बुक

Date:

Related stories

Flipkart Sale: अगर आप म्यूजिक के लवर हैं और हेडफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट सेल का लाभ ले सकते हैं। यहां पर जबरदस्त ऑडियो के साथ आने वाले Nothing Headphone(1) सस्ते में मिल रहा है। 5000 की महाबचत पर आपको 35 घंटे बैटरीलाइफ और Hi-Res Audio मिलेगी। जो कि, आपके कानों को आनंद देगी और बाहर से आने वाले शोर को भी रोक देगी। अमेरिकन कंपनी नथिंग ने हालहि में इन हेडफोन्स को लॉन्च किया था। इनके रिव्यू काफी पॉजीटिव हैं।

Flipkart Sale में सस्ते हुए Nothing Headphone(1)

फ्लिपकार्ट सेल में Nothing Headphone(1) 18 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। इस डील के बाद ये 26999 रुपए वाले हेडफोन 21999 रुपए में मिलेंगे।यहां पर ग्राहक के 5000 रुपए बचेंगे। अगर आपका बजट कम है तो 774 रुपए की EMI भी बनवा सकते हैं। वहीं, Axis Bank Credit Card से पैमेंट करके 4000 रुपए तक की अन्य बचत भी कर सकते हैं।

Picture Credit: फ्लिपकार्ट

नथिंग हेडफोन (1) की खासियत

नथिंग हेडफोन (1) की खासियत की बात करें तो प्लेबैक और ANC को बंद करके इसे 80 घंटों तक चलाया जा सकता है। इसके साथ ही अगर आप इन दोनों को बंद नहीं करते हैं तो 35 घंटे की बैटरी लाइफ का फायदा उठा सकते हैं।IP52 की रेटिंग दी गई है। ये पानी और धूल से हेडफोन को बताया है। ये Hi-Res Audio देते हैं। ये ट्रांसपरेंट लुक के साथ आते हैं।

Nothing Headphone(1) के फीचर्स

फीचर Nothing Headphone(1)
कनेक्टर3.5mm कनेक्टर के साथ आते हैं।
ब्लूटूथ वर्जन5.3 ब्लूटूथ वर्जन पर चलते हैं।
वायरलैस रेंज10 मीटर की वायरलैस रेंज है।
बैटरीबैटरी 5 मिनट के चार्ज पर 5 घंटे की बैटरी लाइफ देते हैं।
यूजMobile, Laptop, Tablet के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।

Nothing Headphone(1) मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है, जिसे कभी भी बदला जा सकता है। इसीलिए जल्द से जल्द इसे बुक करें।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories