Google Pixel 10: इस धनतेरस और दिवाली पर अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन बदलना चाहते हैं, तो इस खबर से आपको काम की जानकारी मिल सकती है। दरअसल, फ्लिपकार्ट शॉपिंग वेबसाइट पर फ्लैगशिप फोन गूगल पिक्सल 10 पर बंपर बचत करने का मौका है। ऐसे में इस फेस्टिव सीजन में आप एक प्रीमियम मोबाइल बढ़िया डील पर खरीद सकते हैं। इस फोन में जेमिनी एआई के साथ कई जबरदस्त एआई खूबियों को शामिल किया गया है।
Google Pixel 10 को सिर्फ 26349 रुपये में घर मंगवाने का सुनहरा मौका
इस त्योहारी सीजन में फ्लिपकार्ट पर गूगल पिक्सल 10 को खरीदने का सबसे अच्छा अवसर है। इस प्रीमियम फोन को 79999 रुपये में पोस्ट किया गया है। मगर कैशबैक, बैंक ऑफर्स और अन्य डील्स का लाभ उठाकर इसे सस्ते में ले सकते हैं। हालांकि, फ्लिपकार्ट इस पर हैरान करने वाला एक्सचेंज ऑफर दे रही है। इसमें 53650 रुपये तक की छूट मिल सकती है।ऐसे में ग्राहकों को गूगल फोन खरीदने के लिए 26349 रुपये का भुगतान करना होगा।
मगर इस डील का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को फ्लिपकार्ट को अपना पुराना फोन सही कंडीशन में जमा करना होगा। साथ ही अन्य सभी शर्तों और नियमों का पालन करना होगा। बता दें कि एक्सचेंज ऑफर अलग-अलग पिनकोड के हिसाब से बदल भी सकता है।

गूगल पिक्सल 10 में धूम मचाते हैं ये एआई फीचर्स
वहीं, गूगल पिक्सल 10 फ्लैगशिप फोन में गूगल जेमिनी सपोर्ट के अलावा कई एडवांस एआई फीचर्स मिलते हैं। एआई मैजिक इरेजर, एआई कॉल स्क्रीनिंग, एआई लाइव ट्रांसलेट, सर्कल टू सर्च और एआई पावर्ड कैमरा फीचर्स जैसे बेस्ट टेक और ऑडियो मैजिक इरेजर सर्च शामिल हैं। ऐसे में यूजर्स के कई डेली के काम काफी सरलता के साथ पूरे हो जाते हैं।
स्पेक्स | गूगल पिक्सल 10 |
चिपसेट | Google Tensor G5 |
रैम-स्टोरेज | 12GB-256GB |
डिस्प्ले | 6.3 इंच |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
बैटरी | 4970mAh |
चार्जर | 30W |
रियर कैमरा | 48MP+13MP+10.8MP |
सेल्फी कैमरा | 10.5MP |
बैटरी से लेकर कैमरा मॉड्यूल तक सबकुछ है खास
फोन मेकर ने गूगल पिक्सल 10 मोबाइल में नई चिपसेट Tensor G5 को शामिल किया गया है। इसमें एंड्रॉयड 16 ओएस के दमदार फीचर्स काफी बढ़िया अनुभव प्रदान करते हैं। डिवाइस में 6.3 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले, 120Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिलती है। इसमें 4970mAh की बैटरी के साथ 30W का वायर्ड फास्ट चार्जर दिया गया है। वहीं, इसके बैक में 48MP का मेन कैमरा, 13MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 10.8MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल किया गया है। फोन के फ्रंट में 10.5MP का सेल्फी शूटर जोड़ा गया है।
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।