Google Pixel 9a: अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है, जब गूगल ने अपना नया धाकड़ पिक्सल स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको एक बार इसकी खूबियों पर गौर करना चाहिए। गूगल पिक्सल 9ए एक आला दर्जे का प्रीमियम मोबाइल है। जी हां, टेक कंपनी ने इसमें कई सारे हाईटेक फीचर्स को शामिल किया है। इतना ही नहीं, इसमें कुछ एडवांस एआई खूबियां भी जोड़ी गई हैं। ऐसे में यह फोन प्रीमियम कैटेगरी का किंग बन सकता है। Google Pixel 9a Price in India 50000 रुपये से कम रखी गई है। गूगल पिक्सल 9ए की इंडिया में कीमत प्रीमियम श्रेणी में धमाल मचा सकती है। यह फोन एप्पल आईफोन 16ई को कड़ी टक्कर देता है।इसकी डिस्प्ले, बैटरी से लेकर कैमरा तक सबकुछ काफी कमाल का है।
Google Pixel 9a की बैटरी 30 घंटे से ज्यादा करेगी काम
धांसू फीचर्स से लैस गूगल पिक्सल 9ए में 5100mAh की बैटरी को जोड़ा गया है। साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि यह 30 घंटे से अधिक काम करेगी। इसके साथ 23W का वायर्ड फास्ट चार्जर और 7.5W का वायरलेस चार्जर सपोर्ट मिलता है। ऐसे में यूजर्स को बैटरी की कोई टेंशन नहीं रहती है। टेक कंपनी ने इसमें NFC सपोर्ट, कार क्रैश डिटेक्शन फीचर, IP68, ई-सिम सपोर्ट, स्टीरियो स्पीकर और Wi-Fi 6E जैसे हाईटेक फीचर्स को शामिल करके इसे सबसे खास स्मार्टफोन बना दिया है। Google Pixel 9a Price in India 49999 रुपये रखी गई है। गूगल पिक्सल 9ए की इंडिया में कीमत काफी लोगों को भा सकती है।
Google Pixel 9a में मिलती है 6.3 इंच की pOLED डिस्प्ले
फोन मेकर गूगल पिक्सल 9ए फोन में Tensor G4 चिपसेट के साथ Titan M2 सिक्योरिटी चिप का भी इस्तेमाल किया है। साथ ही यह फोन Android 15 OS पर काम करता है। टेक कंपनी ने इसमें 6.3 इंच की pOLED डिस्प्ले के साथ 2700 निट्स की ब्राइटनेस और 120Hz की रिफ्रेश रेट शामिल किया है। ऐसे में यूजर्स को स्क्रीन पर काफी दमदार एक्सपीरियंस मिलता है। स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन जोड़ा गया है। बैक पैनल पर 48MP का प्राइमरी कैमरा किसी को भी दीवाना बना सकता है। साथ में 13MP का अल्ट्रा वाइड लेंस धूम मचा सकता है। फ्रंट में भी 13MP का शूटर दिया गया है। Google Pixel 9a Price in India प्रीमियम फोन सेगमेंट में धूम मचा सकती है। गूगल पिक्सल 9ए की इंडिया में कीमत काफी लोगों को पसंद आ सकती है।
स्पेक्स | गूगल पिक्सल 9ए |
चिपसेट | Tensor G4 |
रैम-स्टोरेज | 8GB-256GB |
स्क्रीन | 6.3 इंच |
बैटरी | 5100mAh |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
रियर कैमरा | 48MP+13MP |
सेल्फी कैमरा | 13MP |
गूगल पिक्सल 9ए की इस दिन से शुरू होगी पहली सेल
वहीं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Google Pixel 9a फोन की पहली सेल Flipkart पर 16 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि Flipkart Sale में 3000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। ऐसे में Google Pixel 9a Price in India कम होने की उम्मीद है। अगर सेल के ऑफर में गूगल पिक्सल 9ए की इंडिया में कीमत कम होती है, तो इसे 46000 रुपये में खरीदा जा सकता है।