सोमवार, दिसम्बर 29, 2025
होमटेकHonor Power 2: भूल जाओगे पावरबैंक! 10000mAh से बड़ी बैटरी 2 दिन...

Honor Power 2: भूल जाओगे पावरबैंक! 10000mAh से बड़ी बैटरी 2 दिन देगी साथ, गेमर्स और कैमरा लवर्स की भी होगी बल्ले-बल्ले; जानें लीक्स

Date:

Related stories

Honor Power 2: आजकल फोन्स में एक नई रेस लगी है। बड़ी बैटरी सेटअप शामिल करने की। जी हां, एक टाइम पर मोबाइल में अधिक से अधिक मेगापिक्सल देने की होड़ थी। मगर अब बड़ी बैटरी क्षमता के पीछे फोन कंपनियां भाग रही हैं। इसमें रियलमी, शाओमी, वीवो और ऑनर का नाम भी जुड़ गया है। कई हालिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आगामी फोन ऑनर पावर 2 अब तक की सबसे बड़ी बैटरी पावर के साथ जोरदार धमाका कर सकता है। ऐसे में इंटरनेट पर इसे लेकर काफी ज्यादा सर्च हो रहा है।

Honor Power 2 जल्द दे सकता है दस्तक

सोशल मीडिया पर चल रहीं लीक्स में दावा किया गया है कि ऑनर पावर 2 फोन को 5 जनवरी 2026 को चीन के बाजार में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इसके भारत में आने को लेकर अभी तक कुछ भी आधिकारिक नहीं हुआ है।

ऑनर पावर 2 की अनुमानित कीमत

कई हालिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ऑनर पावर 2 मोबाइल मिडरेंज कैटेगरी में दस्तक दे सकता है। इसका संभावित प्राइस 25 से 30000 रुपये के करीब रहने का अनुमान है।

इतनी बड़ी बैटरी आते ही मचाएगी धूम

ताजा रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग ऑनर पावर 2 मोबाइल में 10000mAh की बैटरी के साथ 100W का वायर्ड फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। लीक्स में बताया जा रहा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 2 दिन चल सकती है। इसका दमदार चार्जर काफी कम टाइम में बैटरी को फुल चार्ज कर सकता है। साथ ही इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8500 एलीट प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। ऐसे में फोन बढ़िया परफॉर्मेंस प्रदान कर सकता है।

स्पेक्सऑनर पावर 2 की संभावित खूबियां
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंसिटी 8500 एलीट
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.8 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी10000mAh
चार्जर100W
बैक कैमरा50MP+50MP
फ्रंट कैमरा16MP

गेमर्स और फोटोग्राफी लवर्स की आएगी मौज

उधर, कुछ अन्य लीक्स की मानें, तो ऑनर पावर 2 फोन में मोबाइल मेकर एक इनहाउस गेमिंग चिप को शामिल कर सकती है। इससे फोन में गेमिंग अनुभव काफी ऊपर तक जा सकता है। वहीं, रियर साइड पर 50एमपी का ड्यूल कैमरा आने की उम्मीद है। आगे की तरफ 16एमपी का सेल्फी सेंसर देखने को मिल सकता है। मगर अभी तक फोन निर्माता ने इस बाबत कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories