शनिवार, दिसम्बर 27, 2025
होमटेकHonor WIN: गजब! सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, टैबलेट नहीं, स्मार्टफोन में आ गई...

Honor WIN: गजब! सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, टैबलेट नहीं, स्मार्टफोन में आ गई 10000mAh की बैटरी; हाईटेक फीचर्स जानकर खुशी से झूम उठेगा दिल

Date:

Related stories

Honor WIN: भारत में स्मार्टफोन बाजार काफी काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। कई फोन मेकर्स अपने फोन्स में एआई पावर्ड खूबियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे यूजर्स के कई सारे डेली काम आसानी से हो रहे हैं। इसी बीच ऑनर कंपनी ने सभी को चौंका दिया है। ऑनर विन स्मार्टफोन में 10000mAh की बैटरी को जोड़ा गया है। आजतक इतनी बड़ी बैटरी क्षमता के साथ कोई भी फोन नहीं आया है। ऐसे में जो भी इस मोबाइल के बारे में जान रहा है, वो हैरान और खुश दोनों हो रहा है।

Honor WIN फोन की धमाकेदार एंट्री

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑनर विन फोन को चीन के बाजार में लॉन्च किया गया है। फोन निर्माता ने गेम केंद्रित फोन सीरीज ऑनर विन और ऑनर विन आरटी मोबाइल को उतारा है। इन दोनों स्टाइलिश फोन्स को भारत में लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

ऑनर विन की कीमत

फोन कंपनी ने बताया है कि ऑनर विन मोबाइल का दाम CNY 3999 चीन में, यानी भारतीय करेंसी में लगभग 51000 रुपये। यह प्राइस 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए तय किया गया है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट 16GB रैम और 1TB स्टोरेज मॉडल का दाम लगभग 61000 रुपये रखा गया है। यह भारत में लॉन्च नहीं हुआ है, ऐसे में इस फोन को इंडियन्स नहीं खरीद सकते हैं।

स्पेक्सऑनर विन
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5
रैम-स्टोरेज16GB-1TB
डिस्प्ले6.83 इंच
रिफ्रेश रेट185Hz
बैटरी10000mAh
चार्जर100W
रियर कैमरा50MP+12MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

तूफानी फीचर्स मिनटों में बना सकते हैं दीवाना

कंपनी ने ऑनर विन फोन में 6.83 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले के साथ 185Hz की रिफ्रेश रेट को जोड़ा है। इसमें 6000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इसमें मैजिकओएस 10 के साथ एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट दिया गया है। स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट को जोड़ा गया है। 10000mAh की बैटरी के साथ 100W का वायर्ड फास्ट चार्जर दिया गया है।

धूल और पानी से बचाव के लिए आईपी68, आईपी69 और आईपी 69K रेटिंग मिलती है। कैमरे की बात करें तो, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट रखी गई है। इसमें 50एमपी का प्राइमरी कैमरा, 50एमपी का टेलीफोटो और 12एमपी का अल्ट्रावाइड एंगल मिलता है। आगे की तरफ 50एमपी का सेल्फी सेंसर दिया गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories