Home टेक Huawei Mate 80 Pro Max 5G: सब देखते रह गए और हुआवेई...

Huawei Mate 80 Pro Max 5G: सब देखते रह गए और हुआवेई ने उड़ा दिया गर्दा, बड़ी डिस्प्ले, धाकड़ प्रोसेसर के साथ आया लाजवाब फोन; जानें खूबियां

Huawei Mate 80 Pro Max 5G: हुआवेई मेट 80 प्रो मैक्स 5जी स्मार्टफोन को चीन के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें बड़ी डिस्प्ले, शक्तिशाली चिपसेट, दमदार बैटरी क्षमता और कई अन्य खूबियां भी जोड़ी गई हैं।

Huawei Mate 80 Pro Max 5G
Huawei Mate 80 Pro Max 5G, Photo Credit: Google

Huawei Mate 80 Pro Max 5G: स्मार्टफोन मार्केट में कई सारे फ्लैगशिप मोबाइल एंट्री मारने वाले हैं। इसमें हुआवेई कंपनी का भी नाम शामिल है। फोन कंपनी ने हुआवेई मेट 80 प्रो मैक्स 5जी फोन को चीन के घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसमें डिजाइन ही नहीं, बल्कि कई धुरंधर स्पेक्स को शामिल किया गया है। ऐसे में यह फोन अपनी एडवांस खूबियों की वजह से काफी लोगों को दीवाना बना सकता है। कंपनी ने इसमें हाईटेक प्रोसेसर, बड़ी स्क्रीन और बहुत दमदार फीचर्स दिए हैं।

Huawei Mate 80 Pro Max 5G की कितनी है कीमत

’91mobiles’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हुआवेई मेट 80 प्रो मैक्स 5जी का 16GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल चीन में CNY 7999 यानी करीब 1 लाख रुपये के साथ उतारा गया है। 16GB रैम और 1TB वेरिएंट का दाम CNY 8999 यानी करीब 1 लाख 12 हजार रुपये रखा गया है। फिलहाल, इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है। मगर भारत में इसके आने को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

हुआवेई मेट 80 प्रो मैक्स 5जी में मिलती है धाकड़ परफॉर्मेंस

रिपोर्ट के मुताबिक, हुआवेई मेट 80 प्रो मैक्स 5जी मोबाइल में बैक पैनल पर डबल रिंग मैटेलिक डिजाइन के साथ माइक्रो टैक्चर्स मिलता है। इसमें फुल मैटेलिक फिनिश के साथ सेकेंड जेन कुनलुन ग्लास दिया गया है, जो फोन की स्क्रीन पर तगड़ी सेफ्टी प्रदान करता है। इसमें किरिन 9030 प्रो चिपसेट जोड़ा है। इसमें आउटडोर टूल्स इमर्सिव मैप्स, कंपास, ऑटोमैटिक वेपॉइंट मार्किंग, टियानटोंग के जरिए सैटेलाइट मैसेजिंग और पीयर टू पीयर कॉल्स की सुविधा देता है। साथ ही हार्मोनीओएस 6 का सपोर्ट देखने को मिलता है।

स्पेक्सहुआवेई मेट 80 प्रो मैक्स 5जी
चिपसेटकिरिन 9030 प्रो
रैम-स्टोरेज16GB-1TB
स्क्रीन6.9 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6000mAh
चार्जर100W
रियर कैमरा50MP+40MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा13MP

बेहद आलीशान है रियर कैमरा सेटअप

वहीं, इसमें 6.9 इंच का आलीशान डिस्प्ले ओएलईडी स्क्रीन पैनल दिया गया है। 120Hz की रिफ्रेश रेट और बढ़िया ब्राइटनेस मिलती है। कैमरा सेटअप की बात करें, तो इसमें 50एमपी मेन कैमरा, 40एमपी अल्ट्रावाइड, 50एमपी टेलीफोटो मैक्रो और 50एमपी टेलीफोटो कैमरा जोड़ा गया है। सेल्फी के लिए 13एमपी का लेंस दिया गया है। पावर के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी और 100W का वायर्ड चार्जर आता है। हालांकि, अभी तक इसकी इंडिया लॉन्च को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं हुई है।

Exit mobile version