मंगलवार, नवम्बर 4, 2025
होमटेकInfinix Zero Ultra 5G: 200MP का तूफानी कैमरा DSLR को देता है...

Infinix Zero Ultra 5G: 200MP का तूफानी कैमरा DSLR को देता है कड़ी टक्कर, डिस्प्ले से लेकर बैटरी तक सबकुछ धाकड़; जानें खूबियां

Date:

Related stories

Infinix Zero Ultra 5G: हाल के दिनों में इनफिनिक्स ने अपने स्मार्टफोन्स को काफी एडवांस फीचर्स से लैस किया है। फोन का डिजाइन, कैमरा सेटअप और बैटरी से लेकर एआई फीचर्स तक में इनफिनिक्स काफी बदलाव कर रहा है। ऐसे में इनफिनिक्स जीरो अल्ट्रा 5जी फोन एक दमदार फुल पैकेज की तरह है। इसमें स्टाइलिश लुक, पावरफुल बैटरी और धांसू कैमरा देखने को मिलता है। इसके 200MP कैमरे की काफी चर्चा होती है।

Infinix Zero Ultra 5G Price

आपको बता दें कि इनफिनिक्स जीरो अल्ट्रा 5जी का प्राइस 36999 रुपये रखा गया है। यह दाम Flipkart प्लेटफॉर्म पर निर्धारित किया गया है।

इनफिनिक्स जीरो अल्ट्रा 5जी का कैमरा सेटअप DSLR को देता है टक्कर

फोन मेकर ने Infinix Zero Ultra 5G मोबाइल में स्टाइलिश कैमरा सेटअप दिया है। फोन के रियर पैनल पर दमदार ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इसमें 200MP का वाइड एंगल के साथ प्राइमरी जोड़ा गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका मेन सेंसर DSLR कैमरे को कड़ी चुनौती देता है। वहीं, 13MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल किया गया है। इसके साथ क्वाड एलईडी फ्लैश भी दी गई है। फोन के फ्रंट साइड पर 32MP का सेल्फी लेंस जोड़ा गया है। कुल मिलाकर इसका कैमरा काफी बढ़िया फोटो कैप्चर करता है।

स्पेक्सइनफिनिक्स जीरो अल्ट्रा 5जी
चिपसेटMediaTek Dimensity 920
रैम-स्टोरेज8GB-256GB 
डिस्प्ले6.8 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी4500mAh
रियर कैमरा200MP+13MP+2MP
सेल्फी कैमरा32MP

इनफिनिक्स जीरो अल्ट्रा 5जी में मिलती है धांसू डिस्प्ले

उधर, Infinix Zero Ultra 5G स्मार्टफोन में 6.8 इंच की एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है। स्क्रीन में 120Hz की रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन की बड़ी स्क्रीन के साथ यूजर्स का व्यूइंग एक्सपीरियंस काफी बढ़िया हो सकता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 920 चिपसेट को शामिल किया गया है। इसमें 8GB रैम का सपोर्ट मिलता है। ऐसे में फोन में ठीक-ठाक मल्टीटास्किंग और गेमिंग की जा सकती है। पावर के लिए 4500mAh की बैटरी और 180W का वायर्ड चार्जर दिया गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories