Monday, May 19, 2025
Homeटेक43900 रुपए के iPhone 11 को 12000 से कम में खरीदने का...

43900 रुपए के iPhone 11 को 12000 से कम में खरीदने का मिल रहा मौका! दमदार फीचर्स से बना लोगों की पसंद

Date:

Related stories

iPhone 11: अगर आप iPhone 11 खरीदना चाहते हैं और महंगा होने के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं तो बता दें कि फ्लिपकार्ट पर जबरदस्त ऑफर्स दिए जा रहे हैं जिनका लाभ उठाकर आप iPhone 11 को कम कीमत में खरीद सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको iPhone 11 की कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स आदि के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि इसकी खासियत क्या है और कैसे इसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: आ गया iPhone 14 Pro का जुड़वा भाई Realme C55 स्मार्टफोन, कम कीमत में डायनामिक बैटरी और कैमरा करा देगा मौज!

iPhone 11 Specifications

BrandApple
ModeliPhone 11
Display Size6.1 Inches
Display TypeLiquid Retina HD Display
Display Resolution1792 x 828 Pixels
Storage64GB
ProcessorA13 Bionic Chip Processor
Operating SystemiOS 14.2
Rear Camera12MP+12MP
Front Camera12MP
SensorsFace ID, Barometer, Three Axis Gyro, Accelerometer, Proximity Sensor, Ambient Light Sensor
Other FeaturesWater Resistant Upto 2 Metres for Upto 30 Minutes Faster Face ID, Slo-mode Selfies

क्या है कीमत और क्या हैं ऑफर्स

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि फ्लिपकार्ट पर iPhone 11 की कीमत 43900 रुपए लिस्ट की गई है। इस प्रोडक्ट पर फ्लिपकार्ट की तरफ से 13 फीसदी की छूट दी जा रही है जिसके बाद iPhone 11  को मात्र 37999 रुपए में खरीदा जा सकता है। अगर आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इस पर 27000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है जिसका फायदा उठाकर ग्राहक iPhone 11 को बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर के लिए कंपनी की तरफ से कुछ नियम और शर्तें रखी गई हैं अगर आप उन नियम और शर्तों में खरे उतरते हैं और आपको एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिल जाता है तो आप iPhone 11 को मात्र 10999 रुपए में अपना बना सकते हैं। यह ऑफर सीमित समय के लिए है। समय सीमा खत्म हो जाने के बाद कीमतों में बदलाव हो सकते हैं।

EMI पर भी कर सकते हैं खरीदारी

अगर आपका बजट कम है और आप इसे EMI पर खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इसकी शुरुआती EMI कीमत 1299 रुपए प्रति माह है। आप हर महीने 1299 रुपए की EMI कीमत चुकाकर इसे अपना बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy A54 5G से टकराने आ रहा Realme Narzo N55 फोन! पावरफुल प्रोसेसर और बड़ी डिस्प्ले से मचाएगा धमाल

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest stories