Monday, May 19, 2025
Homeटेकमात्र 39999 रुपए में घर ले आएं iPhone 14, दमदार फीचर्स और...

मात्र 39999 रुपए में घर ले आएं iPhone 14, दमदार फीचर्स और शानदार कैमरे से बना लोगों

Date:

Related stories

iPhone 14: बहुत से लोगों का iPhone खरीदने का सपना होता है लेकिन आईफोन काफी महंगे होते हैं जिसके कारण काफी लोग इसे खरीद नहीं पाते। ऐसे में अगर आप भी आईफोन खरदीना चाहते हैं तो बता दें कि आज हम आपको ऐसे ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप iPhone 14 को बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। बता दें कि ये ऑफर्स सीमित समय के लिए होते हैं। समय सीमा खत्म होने के बाद इनकी कीमतों में बदलाव हो सकता है।

ये भी पढ़ें: GOOGLE की SMARTWATCH ने SAMSUNG को धूल चटाते हुए छिन ली बादशाहत! जानें यूजर्स को घड़ी में क्या आ रहा पसंद?

iPhone 14 Specifications

iPhone 14 में 6.1 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दी गई है जो 1170 x 2532 पिक्सल्स का रोजॉल्यूशन देती है। यह iOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है। इसमें Apple A15 Bionic चिपसेट दी गई है। इसमें Hexa Core CPU दिया गया है। इसके स्टोरेज की बात करें तो बता दें कि इसमें 128GB का स्टोरेज दिया गया है। इसके रियर में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा और फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का एक सेल्फी कैमरा दिया गया है।

BrandApple
ModeliPhone 14
Display Size6.1 Inches
Display TypeSuper Retina XDR OLED Display
Resolution1170 x 2532 Pixels
Rear Camera12MP + 12MP
Front Camera12MP
Processor TypeApple A15 Bionic Chip, 6 Core Processor
Processor CoreHexa Core
Operating SystemiOS 16
Storage128GB
Battery3279 mAh, Li-ion

क्या है कीमत और ऑफर्स?

अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसके 128GB वाले वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 79900 रुपए लिस्ट की गई है लेकिन फ्लिपकार्ट पर इस प्रोडक्ट पर 12 फीसदी की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत 69999 रुपए हो जाती है। अगर आप इसे एक्सचेंज ऑफर पर खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत में 30000 रुपए तक की और छूट भी मिल सकती है। इसके लिए कंपनी की तरफ से कुछ नियम और शर्तें रखी गई हैं। अगर आप इन शर्तों पर खरे उतरते हैं तो आपको तीस हजार तक की ये छूट मिल सकती है।

इन ऑफर्स का भी उठा सकते हैं लाभ

कंपनी की तरफ से कुछ चुनिंदा मॉडल्स रखे गए हैं अगर आप उन मॉडल्स के साथ एक्सचेंज ऑफर के तहत iPhone 14 खरीदते हैं तो आप तीस (30) नहीं बल्कि तैंतिस (33) हजार रुपयों की छूट पा सकते हैं। अगर आपका बजट कम है तो आप 11667 रुपए प्रति माह देकर EMI कीमत पर भी इसे अपना बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें: UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स को दी खुशखबरी, मुफ्त में कर सकेंगे ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स अपडेट

Latest stories