Monday, February 17, 2025
HomeटेकiPhone यूजर्स को Apple ने किया सावधान! बैटरी के साथ आप भी...

iPhone यूजर्स को Apple ने किया सावधान! बैटरी के साथ आप भी करते है यह लापरवाही तो हो सकता है बड़ा नुकसान, फौरन जानें डिटेल

Date:

Related stories

iPhone: बीते कुछ सालों के दौरान एप्पल आईफोन की बिक्री में रिकॉर्ड वृद्धि देखने को मिली है। Apple ने आईफोन की सेफ्टी को लेकर काफी कदम उठाएं हैं। मगर काफी लोगों को आईफोन के सॉफ्टवेयर अपडेट से परेशानी होती है। हालांकि, कई बार लोगों की छोटी सी लापरवाही की वजह से बड़ी दिक्कत आ जाती है। जी हां, इसी संबंध में एप्पल ने यूजर्स के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है। एप्पल ने बताया है कि अगर आईफोन यूजर्स बैटरी के साथ लापरवाही करते हैं तो इसका नतीजा काफी खतरनाक साबित हो सकता है। इसका सीधा सा मतलब है कि आईफोन की बैटरी हमेशा के लिए खराब हो सकती है।

iPhone यूजर्स के लिए जारी हुई चेतावनी

एप्पल ने आईफोन यूजर्स को आगाह किया है। Apple ने अपने बयान में कहा है कि काफी लोग आईफोन की बैटरी बचाने के लिए बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स को बंद कर देते हैं, ताकि बैटरी को लंबे समय तक चलाया जा सके। मगर यह पूरी तरह से मिथक है। अगर यूजर्स ऐसा करते हैं तो इससे आईफोन की क्षमता और बैटरी दोनों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। एप्पल के मुताबिक, यह एक आम गलती है, जो कि पूरी तरह से गलत है। एप्पल ने बताया है कि आईफोन में बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स को तभी बंद करना चाहिए, जब उनकी मौजूदा समय में जरूरत नहीं हो। अगर आपको थोड़ी देर बाद उस ऐप की आवश्यकता है तो गलती से भी बैकग्राउंड में चल रहे ऐप को बंद न करें।

Apple ने आईफोन यूजर्स को समझाया

आपको बता दें कि बहुत सारे iPhone यूजर्स बैटरी लाइफ की चिंता करते हैं। ऐसे में आईफोन के बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स को बंद करके समझते हैं कि इससे बैटरी लंबे समय तक चलेगी। मगर यह पूरी तरह से गलत है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है। एप्पल के अनुसार, किसी ऐप को बैकग्राउंड स्क्रीन से स्टार्ट करने के बजाय उसे फिर से शुरू करने में ज्यादा एनर्जी लगती है। ऐसे में इसका सीधा असर बैटरी लाइफ पर पड़ता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories