Tuesday, April 22, 2025
HomeटेकiQOO Z10: सिंगल चार्ज पर 15 घंटे गेमिंग का मजा, 8.5 घंटे...

iQOO Z10: सिंगल चार्ज पर 15 घंटे गेमिंग का मजा, 8.5 घंटे तक वीडियो रिकॉर्डिंग; 32MP का सेल्फी कैमरा लड़कियों को करेगा मदहोश!

Date:

Related stories

iQOO Z10: स्मार्टफोन में आजकल काफी लोग भारी-भरकम गेम खेलते हैं। अगर आप भी मोबाइल में गेमिंग के शौकीन हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुखखबरी आई है। आईक्यूओओ जेड10 स्मार्टफोन को लेकर फोन मेकर ने दावा किया है कि इसमें 15 घंटे गेमिंग का आनंद लिया जा सकता है। ऐसे में गेमर्स को इस फोन का बेसब्री से इंतजार है।

फोन में भारी गेम के लिए उसकी बैटरी का दमदार होना बेहद जरूरी है। यही वजह है कि फोन मेकर ने इसमें अब तक की सबसे बड़ी बैटरी पावर को शामिल किया है। जी हां, यह फोन 7300mAh की बैटरी के साथ आएगा। इंटरनेट पर iQOO Z10 Price जानने के लिए काफी खोजबीन हो रही है। आईक्यूओओ जेड10 की कीमत की जानकारी कंपनी ने शेयर कर दी है।

iQOO Z10 में 8.5 घंटे तक वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता

अपकमिंग आईक्यूओओ जेड10 स्मार्टफोन को बेहद ही स्पेशल खूबियों के साथ उतारा जाएगा। कंपनी ने दावा किया है इसमें 8.5 घंटे तक वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता दी गई है। इससे पता चलता है कि इस फोन की बैटरी कितनी ताकतवर है। ऐसे में अगर आप मोबाइल के जरिए फोटोग्राफी करते हैं, तो यह फोन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।

इस फोन में 90W का फ्लैश चार्जर मिलने वाला है। यह फोन 33 मिनट में 50 फीसदी बैटरी चार्ज कर देगा। इतना ही नहीं, फोन मेकर ने दावा किया है कि यह आगामी मोबाइल मिडरेंज कैटेगरी का सबसे पतला फोन होगा। कंपनी के मुताबिक, इसकी मोटाई 7.89cm होगी। iQOO Z10 Price को फोन मेकर ने बताया है कि इसे 25000 रुपये के अंदर उतारा जाएगा। आईक्यूओओ जेड10 की कीमत 22000 रुपये से शुरू हो सकती है।

Photo Credit: iQOO
स्पेक्सआईक्यूओओ जेड10 की खासियतें
चिपसेटQualcomm Snapdragon 7s Gen 3
स्क्रीन6.77 इंच
बैटरी7300mAh
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
बैक कैमरा50MP+2MP
फ्रंट कैमरा32MP

आईक्यूओओ जेड10 का 32MP का सेल्फी कैमरा लड़कियों को बनाएगा दीवाना

गेमर्स के साथ-साथ iQOO Z10 स्मार्टफोन का इंतजार फोटोग्राफर्स को भी है। अगर आप फोन से सेल्फी लेने का शौक रखते हैं, तो यह फोन आपको निराश नहीं करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा लड़कियों को दीवाना बना सकता है। लेटेस्ट लीक के अनुसार, फोन मेकर इसे 6.77 इंच इंच की धांसू स्क्रीन के साथ उतार सकती है। इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इंडियन मार्केट में यह फोन 11 अप्रैल 2025 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च होगा। iQOO Z10 Price मिडरेंज सेगमेंट में तबाही मचा सकता है। आईक्यूओओ जेड10 की कीमत गेमर्स को लुभावनी लग सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories