शनिवार, मई 11, 2024
होमटेकLG Gram Fold: जल्द मार्केट में ग्रैंड एंट्री कर सकता एलजी का...

LG Gram Fold: जल्द मार्केट में ग्रैंड एंट्री कर सकता एलजी का फोल्डेबल लैपटॉप! क्या खड़ी करेगा सैमसंग के लिए मुश्किलें?

Date:

Related stories

LG Gram Fold: फोल्डेबल फोन्स की तरह ही मार्केट में फोल्डेबल लैपटॉप का भी क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में अब मशहूर इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता एलजी ने हाल ही में LG Gram Fold को पेश किया है। कहा जा रहा है कंपनी जल्द ही इसे दक्षिण कोरियाई मार्केट में उतारेगी लेकिन उससे पहले इसके स्पेक्स और फीचर्स सामने आए हैं। जिनके बारे में हम यहां जानने वाले हैं।

LG Gram Fold का परफॉर्मेंस और स्टोरेज

जानकारी के मुताबिक इस लैपटॉप में 17 इंच की फोल्डबल स्क्रीन दी जाएगी। जो ओलेड पैनल के साथ पेश की जाएगी। जिसका रेजोल्यूशन 2560 x 1920 पिक्सल का होगा और इसमें परफॉरमेंस के लिए Intel i5-1335U 13 वीं जनरेशन के साथ आने वाला प्रोसेसर दिया जाएगा। साथ में इंटेल का ही Iris Xe ग्राफिक्स कार्ड भी देखने को मिलेगा। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि इसमें 16 जीबी LPDDR5 रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज देखने को मिलेगी। खुलासा किया गया है इसमें ऑडियो के लिए डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर दिए जाएंगे।

फीचर्स LG Gram Fold
रैम 16 जीबी LPDDR5 रैम
स्टोरेज 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज
प्रोसेसर Intel i5-1335U 13 वीं जनरेशन
ग्राफिक्स कार्ड Iris Xe ग्राफिक्स
डिस्प्ले 17 इंच की ओलेड डिस्प्ले

LG Gram Fold की कीमत कितनी हो सकती है

LG Gram Fold के फीचर्स का खुलासा तो कंपनी की तरफ से कर दिया गया है लेकिन इसकी कीमतों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है हालांकि, कुछ लीक्स में कहा जा रहा है इस फोल्डेबल लैपटॉप को 3729 डॉलर की कीमत पर पेश किया जाएगा। इसको भारतीय मुद्रा में देखेंगे तो ये तकरीबन 3 लाख 10 हजार रुपये होती है। बता दें, अभी इसके ग्लोबल और भारत में लॉन्च को लेकर भी कोई जानकारी नहीं है।

सैमसंग के लिए हो सकती हैं मुश्किलें

माना जा रहा है एलजी का ये लैपटॉप सैमसंग के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। क्योंकि हर कोई जानता है फोल्डेबल सेगमेंट में सैमसंग ने अपनी अलग ही लोकप्रियता कायम की है और ऐसे में एलजी का लैपटॉप जाहिर तौर पर इसका प्रतिद्वंदी होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Santosh Kumar
Santosh Kumarhttp://www.dnpindiahindi.in
मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Latest stories

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें