रविवार, मई 19, 2024
होमटेकFlipkart की सेल से मात्र 282 रुपए में कैसे खरीदें Moto E13...

Flipkart की सेल से मात्र 282 रुपए में कैसे खरीदें Moto E13 Smartphone? जानें कीमत से लेकर ऑफर तक की सारी डिटेल्स

Date:

Related stories

Moto E13 Smartphone: अगर आप कम कीमत में अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। बता दें कि फ्लिपकार्ट पर कुछ ही देर में सेल शुरू होने वाली है जहां काफी कम कीमत में स्मार्टफोन मिल सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको Moto E13 Smartphone के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे इसे सेल से मात्र 282 रुपए की EMI कीमत पर खरीदा जा सकता है। वैसे तो इसकी कीमत 10999 रुपए लिस्ट की गई है लेकिन इस सेल में इसे मात्र 7999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 15000 से कम में खरीदें 49999 रुपये वाला Infinix Zero Ultra 5G स्मार्टफोन, 200MP का कैमरा आपकी कर देगा बल्ले-बल्ले

MOTOROLA E13 Specifications

बता दें कि यह एक बेसिक स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में 4GB/64GB का स्टोरेज दिया जा रहा है जिसे अलग से मेमोरी कार्ड लगाकर 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 6.5 इंच की HD+Display मिलती है। इसका रिजॉल्यूशन 1600×720 पिक्सल्स है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें 5000mAh की बैटरी मिल रही है। इस स्मार्टफोन में T606 प्रोसेसर मिल रहा है। इसके अलावा इसमें ARM Mali-G57 MP1 GPU मिल रहा है। इसमें एंड्रॉयड 13 सपोर्ट करता है।

Brand MOTOROLA
Model MOTOROLA E13
Storage 4GB/64GB
Display Size 16.51 cm (6.5 Inches)
Display Type HD+ IPS LCD Display
Display Resolution 1600 x 720 Pixels
Rear Camera 13MP
Front Camera 8MP
Battery 5000 mAh
Processor Unisoc T606 Processor
GPU ARM Mali-G57 MP1
Operating System Android 13
Connectivity 2G/3G/4G

जानें क्या है कीमत?

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 10999 रुपए लिस्ट की गई है। इस प्रोडक्ट पर मिल रही 27 प्रतिशत की छूट के बाद इसे मात्र 7999 रुपए में खरीदा जा सकता है। अगर आप इसे EMI ऑप्शन पर खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इसकी शुरुआती EMI कीमत 282 रुपए प्रति माह हो सकती है। ये ऑफर सीमित समय के लिए है। 

ये भी पढ़ें: CAR SALES IN JANUARY 2023 IN INDIA: MARUTI और TATA को धकेलकर आगे निकली TOYOTA, एक झटके में बेच डाली इतनी कारें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest stories