Tuesday, January 14, 2025
HomeटेकMoto G05: 7000 रुपये से कम दाम में 5200mah की दमदार बैटरी,...

Moto G05: 7000 रुपये से कम दाम में 5200mah की दमदार बैटरी, इस दिन से Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध होगा एंट्री लेवल फोन

Date:

Related stories

Moto G05: मोटोरोला कंपनी ने मोटो जी35 स्मार्टफोन के बाद अपना नया एंट्री लेवल Smartphone लॉन्च कर दिया है। Motorola के इस बजट अनुकूल फोन मोटो जी05
में भर-भरकर खास फीचर्स दिए गए हैं। फोन मेकर ने इस फोन को मस्त करार दिया है। Moto G05 Price 7000 रुपये से कम रखा गया है। ऐसे में यह फोन पॉकेट फ्रेंडली मोबाइल की तलाश करने वालों के लिए बेहतर विकल्प बन सकता है। मोटो जी05 की कीमत 6999 रुपये निर्धारित की गई है। इस धमाकेदार फोन को कंपनी की आधिकारि साइट के साथ Flipkart पर भी लॉन्च किया गया है। कंपनी के मुताबिक, Moto G05 फोन को फ्लिपकार्ट की सेल से खरीदा जा सकता है।

पॉकेट फ्रेंडली Moto G05 में 5200mah की दमदार बैटरी

अगर आप मोटोरोला के लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्टफोन मोटो जी05 के फीचर्स जानना चाहते हैं तो आपको काफी खुशी हो सकती है। Motorola ने बेहद ही कम दाम पर इसे यूनिक खूबियों से लैस किया है। फोन को 5200mah की बैटरी के साथ उतारा गया है। इसके साथ 18W का टर्बो चार्जर आता है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी दो दिन चल सकती है। इस लेटेस्ट डिवाइस में MediaTek Helio G81 Extreme प्रोसेसर दिया गया है।

यह मोबाइल एंड्रॉयड 15 ओएस पर काम करेगा। इसमें यूजर्स को 2 साल तक सिक्योरिटी अपडेट दी जाएगी। Moto G05 Price कई लोगों को आकर्षित कर सकता है। इतना ही नहीं, मोटो जी05 की कीमत पहले से मौजूद कई मोबाइलों की चिंता बढ़ा सकती है। ऐसे में काफी लोग इसकी Flipkart सेल का इंतजार कर रहे हैं। फ्लिपकार्ट पर इसे कुछ ऑफर्स के साथ बेचा जा सकता है।

स्पेक्समोटो जी05
स्क्रीन6.67 इंच
प्रोसेसरMediaTek Helio G81 Extreme
बैटरी5200mah
रियर कैमरा50MP
सेल्फी कैमरा8MP
रिफ्रेश रेट90hz
रैम-स्टोरेज4GB-64GB

Motorola India ने शेयर की सेल की जानकारी

मोटोरोला इंडिया ने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि एंट्री लेवल स्मार्टफोन में ढेर सारा एंटरटेनमेंट मिल सकता है। इसके साथ कंपनी ने फोन के स्पेक्स की डिटेल शेयर की है।

देखें वीडियो-

Moto G05 स्मार्टफोन कब से होगा उपलब्ध

स्मार्टफोन मेकर Motorola का मोटो जी05 फोन Flipkart पर 13 जनवरी 2025 दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा। मोटोरोला के मुताबिक, फ्लिपकार्ट पर Moto G05 Price 6999 रुपये रखी गई है। अगर आपका बजट कम है तो आपको मोटो जी05 की कीमत सुविधाजनक और बजट में लग सकती है।

फोन में 6.67 इंच की डिस्प्ले के साथ 90hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। स्क्रीन में Gorilla Glass 3 की सुरक्षा के साथ 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। कंपनी ने इस फोन को प्रीमियम वेगन लैदर डिजाइन के साथ पेश किया है। इस फोन को 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज के साथ लाया गया है। डिवाइस के बैक पैनल पर 50MP का क्वॉड कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories