Motorola Edge 50 Pro 5G: अगर आप सोच रहे हैं कि ऑनलाइन साइट्स पर फेस्टिव सेल खत्म हो गई है और अब सस्ते दाम में नया स्मार्टफोन नहीं मिलेगा। तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। जी हां, फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर मोटोरोला एज 50 प्रो 5जी मोबाइल को बेहद ही आकर्षक डील के साथ पोस्ट किया गया है। शॉपिंग साइट पर मोटोरोला के इस दमदार मोबाइल को हजारों रुपये की छूट के साथ खरीदने का सुनहरा मौका है। इस तरह की डील्स बार-बार नहीं मिलती हैं। ऐसे में चलिए जल्दी से जानते हैं इस ऑफर की पूरी जानकारी।
छठ पूजा से पहले Motorola Edge 50 Pro 5G पर उठाएं तगड़ा फायदा
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बताया गया है कि मोटोरोला एज 50 प्रो 5जी मोबाइल को 29 फीसदी के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस फोन का असली प्राइस 36999 रुपये तय किया गया है। मगर डील के तहत इसे 25999 रुपये में अपना बनाया जा सकता है। इसके साथ ही इस धांसू मोबाइल पर कैशबैक, बैंक ऑफर्स और कई अन्य पार्टनर डील्स का लाभ उठाया जा सकता है।

मोटोरोला एज 50 प्रो 5जी फोन पर ऐसे मिल सकता है एक्सट्रा लाभ
वहीं, मोटोरोला एज 50 प्रो 5जी फोन पर अतिरिक्त सेविंग करने के लिए ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेना होगा। फ्लिपकार्ट के मुताबिक, इस मोबाइल पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 19850 तक की छूट मिल सकती है। ऐसे में फोन का दाम लगभग 6000 रुपये के करीब रह जाएगा। हालांकि, इस ऑफर का फायदा लेने के लिए कस्टमर्स को सबसे पहले अपने एरिया का पिनकोड डालकर ऑफर की उपलब्धता चेक करनी होगी। ऑफर मौजूद होने पर फ्लिपकार्ट की सभी शर्तों को मानना होगा। साथ ही अपने पुराने फोन को सही कंडीशन में फ्लिपकार्ट को जमा करना होगा।
स्पेक्स | मोटोरोला एज 50 प्रो 5जी |
चिपसेट | Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 |
रैम-स्टोरेज | 8GB-256GB |
डिस्प्ले | 6.7 इंच |
रिफ्रेश रेट | 144Hz |
बैटरी | 4500mAh |
चार्जर | 125W |
रियर कैमरा | 50MP+13MP+10MP |
सेल्फी कैमरा | 50MP |
एआई पावर्ड कैमरा स्पेक्स मचाते हैं धमाल
उधर, मोटोरोला एज 50 प्रो 5जी की खूबियों की बात करें, तो इसमें एआई पावर्ड कैमरा स्पेक्स देखने को मिलते हैं। इसके रियर में 50MP का मेन सेंसर, 13MP का अल्ट्रावाइड और 10MP का टेलीफोटो लेंस देखने को मिलता है। फोन के आगे की तरफ 50MP का सेल्फी सेंसर जोड़ा गया है। कंपनी ने इसमें 6.7 इंच की डिस्प्ले और 144Hz की रिफ्रेश रेट दी है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जनरेशन 3 प्रोसेसर के साथ धांसू ओएस सपोर्ट मिलता है।
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।