Thursday, April 24, 2025
HomeटेकMotorola Edge 60 Fusion: 50MP OIS कैमरा, धूम मचा सकती हैं Auto...

Motorola Edge 60 Fusion: 50MP OIS कैमरा, धूम मचा सकती हैं Auto Night Vision समेत ये AI खूबियां, 32MP का सेल्फी सेंसर लड़कियों को करेगा दीवाना!

Date:

Related stories

Motorola Edge 60 Fusion: अप्रैल का महीना स्मार्टफोन मार्केट के लिए अभी तक काफी बढ़िया रहा है। इस दौरान पोको और मोटोरोला ने अपने दमदार स्मार्टफोन को पेश किया है। मिडरेंज श्रेणी का धांसू फोन मोटोरोला एज 60 फ्यूजन अपनी यूनिक खूबियों की वजह से चर्चा में बना हुआ है। जी हां, फोन मेकर ने इसमें कई एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फीचर्स को शामिल किया है। यही वजह है कि इस फोन ने मिडरेंज सेगमेंट में आते ही अपने विरोधियों को पीछे छोड़ दिया है। Motorola Edge 60 Fusion Price in India 20999 रुपये रखा गया है। मोटोरोला एज 60 फ्यूजन की इंडिया में कीमत किसी भी मिडरेंज कैटेगरी का फोन तलाश रहे यूजर्स को रास आ सकती है।

Motorola Edge 60 Fusion में मिलता है 50MP OIS कैमरा लेंस

स्मार्टफोन का कैमरा मोबाइल की सबसे बड़ी ताकत माना जाता है। ऐसे में मोटोरोला एज 60 फ्यूजन में धाकड़ कैमरा मॉड्यूल जोड़ा गया है। अगर आप मोबाइल से फोटोग्राफी करने का शौक रखते हैं, तो आपको यह फोन निराश नहीं करेगा। कंपनी ने इसके बैक पैनल पर तीन कैमरों को शामिल किया है। इसका मुख्य कैमरा 50MP OIS के साथ आता है। फोन मेकर ने इसमें Sony – LYTIA 700C सेंसर का इस्तेमाल किया है। इसका सेकेंडरी कैमरा 13MP अल्ट्रवाइड एंगल लेंस के साथ आता है। इसमें मैक्रो विजन की खूबी को जोड़ा गया है। साथ ही 3 इन 1 लाइट सेंसर भी मिलता है। वहीं, इसके फ्रंट कैमरे की बात करें, तो इसमें 32MP का सेल्फी शूटर दिया गया है। यह 4K वीडियो को सपोर्ट करता है। ऐसे में यह लेंस लड़कियों को आकर्षित कर सकता है।Motorola Edge 60 Fusion Price in India मिडरेंज के हिसाब रखी गई है। मोटोरोला एज 60 फ्यूजन की इंडिया में कीमत इतने दमदार फीचर्स के साथ जायज लग सकती है।

स्पेक्समोटोरोला एज 60 फ्यूजन
चिपसेटMediaTek Dimensity 7400
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
स्क्रीन6.67 इंच
बैटरी5500mAh
रियर कैमरा50MP+13MP
सेल्फी कैमरा32MP
रिफ्रेश रेट120Hz

एज 60 फ्यूजन को खास बनाते हैं Auto Night Vision समेत ये AI फीचर्स

अगर मिडरेंज स्मार्टफोन में कई सारी एआई खूबियां मिल जाए, तो यूजर्स की मौज आ जाती है। Motorola Edge 60 Fusion मोबाइल में Auto Night Vision, Auto Smile Capture, Smart Composition, Shot Optimization और गूगल लेंस इंटीग्रेशन फीचर दिया गया है। इन तमाम एआई खूबियों की वजह से यह फोन अपने सेगमेंट का नया किंग बन सकता है। Motorola Edge 60 Fusion Price in India Flipkart पर 25999 रुपये रखी गई है। मगर ऑफर के बाद मोटोरोला एज 60 फ्यूजन की इंडिया में कीमत 22999 रुपये रह जाती है। Flipkart पर इसकी पहली सेल 9 अप्रैल 2025 से शुरू होगी।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories