Tuesday, April 29, 2025
HomeटेकMotorola Edge 60 Fusion: 5500mAh की बैटरी, Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन,...

Motorola Edge 60 Fusion: 5500mAh की बैटरी, Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन, AI एडैप्टिव स्टेबिलाइजेशन फीचर कैमरा लवर्स का जीत लेगा दिल!

Date:

Related stories

Motorola Edge 60 Fusion: मोटोरोला अपने अपकमिंग स्मार्टफोन में धांसू कैमरा स्पेक्स देने वाली है। मोटोरोला एज 60 फ्यूजन फोन मिडरेंज कैटेगरी का किंग बन सकता है। इस फोन में डिस्प्ले, बैटरी, कैमरा से लेकर एआई फीचर्स तक सबकुछ ही काफी जानदार हैं। फोन मेकर इस फोन को Flipkart पर 2 अप्रैल 2025 को लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर इसकी धाकड़ खूबियों को रिवील कर दिया है। Motorola Edge 60 Fusion Price in India की चर्चा के बीच इसमें 5500mAh की बैटरी मिलेगी। मोटोरोला एज 60 फ्यूजन की इंडिया में कीमत मिडरेंज सेगमेंट में धमाका कर सकती है।

Motorola Edge 60 Fusion में Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन

फोन मेकर ने अपने अपकमिंग मोटोरोला एज 60 फ्यूजन स्मार्टफोन को काफी खास बनाकर उतारेगी। Flipkart पर बताया गया है कि इसका 68W का फास्ट चार्जर काफी कम समय में फोन को चार्ज कर देगा। फ्लिपकार्ट पर इस फोन को Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन फीचर के साथ लाया जाएगा। ऐसे में यूजर्स को स्क्रीन खराब और टूटने की कोई चिंता नहीं रहेगी। फोन मेकर इसमें 6.7 इंच की LTPO OLED नके साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट देगी। फोन की डिस्प्ले में 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।

फोन में Mediatek Dimensity 7400 चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस दिया जाएगा। फोन कंपनी ने अपनी साइट पर बताया है कि इस फोन में 12GB रैम के साथ 1TB तक की स्टोरेज मिल सकती है। Motorola Edge 60 Fusion Price in India 20 हजार के करीब रह सकती है। मोटोरोला एज 60 फ्यूजन की इंडिया में कीमत इंटरनेट पर बातचीत का मुद्दा बनी हुई है।

स्पेक्समोटोरोला एज 60 फ्यूजन की लीक डिटेल्स
चिपसेटMediatek Dimensity 7400
डिस्प्ले6.7 इंच
रैम-स्टोरेज12GB-1TB
बैटरी5500mAh
बैक कैमरा50MP+13MP+5MP
सेल्फी कैमरा32MP
रिफ्रेश रेट144Hz

मोटोरोला एज 60 फ्यूजन को स्पेशल बनाएंगे ये तूफानी AI फीचर्स

ऑनलाइन शॉपिंग साइट Flipkart पर बताया गया है कि Motorola Edge 60 Fusion फोन को धमाकेदार एआई फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। इसमें AI एडैप्टिव स्टेबिलाइजेशन, AI मैजिक इरेजर, AI मैजकि एडिटर, AI फोटो एन्हांसमेंट और सर्कल टू सर्च जैसे स्पेक्स दिए जाएंगे। ये एआई खूबियां कैमरा लवर्स को दीवाना बना सकती हैं।

फ्लिपकार्ट पर बताया गया है कि इसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 13MP का अल्ट्रावआइड कैमरा और 5MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। साथ ही 32MP का सेल्फी कैमरा किसी को भी लुभा सकता है। Motorola Edge 60 Fusion Price in India 25000 रुपये के भीतर हो सकती है। मोटोरोला एज 60 फ्यूजन की इंडिया में कीमत पर अभी तक कुछ भी आधिकारिक नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories