Motorola Edge 60 Stylus: मिडरेंज स्मार्टफोन मार्केट में मोटोरोला एक बार धमाका करने को तैयार है। फोन मेकर मोटोरोला एज 60 स्टाइलस फोन को 15 अप्रैल 2025 को लॉन्च होगा। फोन मेकर इस फोन में 6.7 इंच की 1.5K pOLED स्क्रीन दे सकता है। साथ ही 120Hz की रिफ्रेश रेट यूजर्स का अनुभव काफी बेहतर कर सकती है। Motorola Edge 60 Stylus Price in India की चर्चा के बीच बताया जा रहा है कि इसमें काफी यूनिक खूबियां मिल सकती हैं। मोटोरोला एज 60 स्टाइलस की इंडिया में कीमत मिडरेंज कैटेगरी में दस्तक दे सकती है। सोशल मीडिया पर यह फोन अपनी खास खूबी की वजह से चर्चा में बना हुआ है। कंपनी ने इसमें AI Sketch to Image फीचर दिया है। इसकी मदद से यूजर्स स्मार्टफोन में क्रिएटिविटी दिखा सकेंगे।
Motorola Edge 60 Stylus में मिल सकता है 50MP Sony Lytia कैमरा
स्मार्टफोन मेकर अपने अपकमिंग मोटोरोला एज 60 स्टाइलस फोन में 50MP Sony Lytia कैमरा शामिल कर सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में माना जा रहा है कि यह कैमरा यूजर्स को काफी जानदार फोटो दे सकता है। इसके साथ 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा डिटेल्ड फोटो देने में सक्षम हो सकता है। वहीं, इसके फ्रंट लेंस को 32MP सेल्फी सेंसर के साथ उतारा जा सकता है। Motorola Edge 60 Stylus Price in India 20000 रुपये से शुरू हो सकती है। मोटोरोला एज 60 स्टाइलस की इंडिया में कीमत 25000 रुपये तक जाने की संभावना है।
स्पेक्स | मोटोरोला एज 60 स्टाइलस की लीक खूबियां |
चिपसेट | Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 |
रैम-स्टोरेज | 8GB-256GB |
स्क्रीन | 6.7 इंच |
बैटरी | 5000mAh |
रियर कैमरा | 50MP+13MP |
सेल्फी कैमरा | 32MP |
मोटोरोला एज 60 स्टाइलस में धूम मचा सकती है Snapdragon चिपसेट
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग फोन Motorola Edge 60 Stylus को Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट से लैस किया जा सकता है। इस मोबाइल को एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ लाने की चर्चा है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस फोन में 8GB रैम के साथ 256GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है।
माना जा रहा है कि फोन मेकर इसमें 5000mAh की बैटरी के साथ 68W का फास्ट चार्जर शामिल कर सकता है। ऐसे में यह फास्ट चार्जर यूजर्स काफी कम समय में बैटरी चार्ज करके दे देगा। Motorola Edge 60 Stylus Price in India 22000 रुपये के करीब होने की संभावना है। मोटोरोला एज 60 स्टाइलस की इंडिया में कीमत को लेकर अभी तक ऑफिशियल खुलासा नहीं हुआ है।