Motorola Edge G76 5G: मोटोरोला अपने फोन में अलग और लुभावना लुक देने के लिए काफी पॉपुलर है। बीते कुछ टाइम में कंपनी ने अपने फोन में कई धाकड़ एआई फीचर्स को शामिल किया है। इसमें मोटो एआई ने काफी यूजर्स को प्रभावित किया है। ऐसे में अपकमिंग मोटोरोला एज जी76 5जी फोन एक बार फिर मोटोरोला फैन्स के दिल पर राज कर सकता है। कई लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मोटोरोला एज जी76 5जी फोन में धमाकेदार कैमरा देखने को मिल सकता है।
मोटोरोला एज जी76 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो मोटोरोला एज जी76 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट 10 दिसंबर 2025 होने की आशंका जताई जा रही है। मगर यह जानकारी सिर्फ अफवाहों पर आधारित है।
मोटोरोला एज जी76 5जी का इंडिया में प्राइस
वहीं, कई मीडिया लीक्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि मोटोरोला का आगामी फोन मिडरेंज कैटेगरी में जोरदार धमाका कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोटोरोला एज जी76 5जी का इंडिया में प्राइस 20 से 23000 रुपये के आसपास रह सकता है।
मोटोरोला एज जी76 5जी का कैमरा
लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो अपकमिंग मोटोरोला एज जी76 5जी फोन की सबसे बड़ी खासियत कैमरा सेटअप होने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मोटोरोला एज जी76 5जी का कैमरा 108MP प्राइमरी सेंसर के साथ आते ही लोगों को दीवाना बना सकता है। कंपनी इसमें प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए एआई पावर्ड स्पेक्स को शामिल कर सकती है। साथ ही 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है।
स्पेक्स | मोटोरोला एज जी76 5जी की लीक डिटेल्स |
चिपसेट | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 |
रैम-स्टोरेज | 12GB-256GB |
डिस्प्ले | 6.8 इंच |
रिफ्रेश रेट | 144Hz |
बैटरी | 6500mAh |
चार्जर | 80W |
रियर कैमरा | 108MP+50MP+50MP |
सेल्फी कैमरा | 50MP |
Motorola Edge G76 5G में धूम मचाएगी डिस्प्ले और बैटरी
उधर, कई अन्य लीक्स में दावा किया गया है कि आगामी मोटोरोला एज जी76 5जी फोन में 6.8 इंच की बड़ी डिस्प्ले और 144Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है। इसके अलावा 6500mAh की बैटरी पावर के साथ 80W का वायर्ड फास्ट चार्जर आने की आशंका है। यह फास्ट चार्जर तकरीबन 50 मिनट में बैटरी को फुल चार्ज कर देगा। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस संबंध में कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है।