गुरूवार, नवम्बर 13, 2025
होमटेकNothing Phone 3A Lite 5G मचाएगा बवाल! डिजाइन से लेकर कैमरा फीचर्स...

Nothing Phone 3A Lite 5G मचाएगा बवाल! डिजाइन से लेकर कैमरा फीचर्स तक बनाएंगे लट्टू; क्या सस्ते में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स?

Date:

Related stories

Nothing Phone 3A Lite 5G: ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला नथिंग फोन अभी भी आपके जहन में बसा हुआ होगा। ऐसे में नथिंग इंडिया ने अपने अपकमिंग मोबाइल को आधिकारिक तौर पर प्रदर्शित कर दिया है। इसके साथ ही यह भी साफ हो गया है कि नथिंग फोन 3ए लाइट 5जी फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इतनी जानकारी सामने आते ही कई रेंडर्स पर इस फोन की लीक खूबियां सामने आने लगी हैं। अगर आप भी नथिंग के इस मोबाइल को लेकर उत्साहित हैं, तो इस खबर को पूरा पढ़िए, ताकि आपको फोन के बारे में कुछ खास जानकारी मिल सके।

Nothing Phone 3A Lite 5G जल्द हो सकता है लॉन्च

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फोन मेकर ने अभी तक नथिंग फोन 3ए लाइट 5जी की ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। मगर कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस फोन को दिसंबर 2025 तक मार्केट में लाने की योजना है। हालांकि, अभी तक कंपनी द्वारा इसके लॉन्च की पुष्टि नहीं हुई है।

क्या है नथिंग फोन 3ए लाइट 5जी का संभावित दाम

कई लेटेस्ट मीडिया लीक्स की मानें, तो नथिंग फोन 3ए लाइट 5जी फोन का दाम किफाएती कैटेगरी में तय किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका प्राइस 20 से 22000 रुपये के करीब रहने की आशंका जताई जा रही है।

आते ही सबको लुभाएगा अनोखा और खास डिजाइन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नथिंग फोन 3ए लाइट 5जी मोबाइल में अनोखा डिजाइन देखने को मिल सकता है। इसमें फुल ग्लिफ मैट्रिक्स की बजाय फोन के कोने में एक सिंगल ग्लिफ लाइट ग्लास फिनिश और एक सिस्मेट्रिक फ्रेम काफी अपीलिंग लुक के साथ एंट्री मार सकता है। इसके साथ ही 6.77 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले, 120 हर्ट्स की रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिल सकती है। साथ ही मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 प्रो प्रोसेसर और एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

स्पेक्सनथिंग फोन 3ए लाइट 5जी की संभावित खूबियां
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंशन 7300 प्रो
रैम-स्टोरे8GB-256GB
स्क्रीन6.77 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5000mAh
चार्जर45W
रियर कैमरा50MP+8MP+2MP
सेल्फी कैमरा16MP

कैमरा सेटअप में मिल सकता है धमाकेदार फीचर

उधर, आगामी फोन नथिंग फोन 3ए लाइट 5जी के कैमरे की बात करें, तो इसमें पीछे की ओर 3 कैमरे मिल सकते हैं। इसमें 50एमपी का प्राइमरी कैमरा 8एमपी का अल्ट्रावाइड और 2एमपी का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। आगे की तरफ 16 एमपी का सेल्फी शूटर मिलने की आशंका है। इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 10 गुना डिजिटल जूम सपोर्ट आने की उम्मीद है। यह फोन 2 कलर ऑप्शन- काले और सफेद रंग में दस्तक दे सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories