Monday, May 19, 2025
Homeटेकमात्र 20 मिनट में चार्ज होगा OnePlus 11 का Jupiter Rock...

मात्र 20 मिनट में चार्ज होगा OnePlus 11 का Jupiter Rock Edition, धाकड़ प्रोसेसर के साथ इस दिन देगा दस्तक

Date:

Related stories

इन मामलों में OnePlus 11 से दो कदम आगे निकलेगा OnePlus 11 Jupiter Rock Edition स्मार्टफोन! लुक दीवाना बना देगा

OnePlus 29 मार्च को अपना OnePlus 11 Jupiter Rock Edition वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है और इसके कॉस्मेटिक व बिल्ड मटेरियल में बदलाव किया जाएगा।

OnePlus 11 Jupiter Rock Edition: चीन की जानी-मानी टेक कंपनी OnePlus अपने अच्छे स्मार्टफोन्स और ईयरबड्स आदि के लिए जानी जाती है। कंपनी के स्मार्टफोन्स को दुनिया भर के साथ ही भारत में भी प्यार मिलता है। ऐसे में कंपनी भारत में भी अपने स्मार्टफोन्स को लॉन्च करती रहती है। हाल ही में OnePlus ने चीन में अपने स्पेशल एडिशन OnePlus 11 Jupiter Rock Edition को चीन में लॉन्च किया था। अब एक टिप्स्टर की तरफ से इस बात की आशंका जताई गई है कि कंपनी जल्द ही Jupiter Rock Edition को भारत में भी लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। यहां हम आपको इस स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

वनप्लस के स्पेशल एडिशन में मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स

BrandOnePlus
ModelOnePlus 11 Jupiter Rock Edition
Display Size6.7 Inches
Display TypeAMOLED
Display Resolution1440 x 3216 Pixels
Refresh Rate120Hz
Rear Camera50MP + 48MP + 32MP with OIS
Front Camera16MP
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 2 Chipset
Processor3.2GHz, Octa Core Processor
Storage16GB/256GB
Battery Capacity5000 mAh
Fast Charging100 Watt
SensorFingerprint Sensor In Display
Weight205 Gram

टिप्स्टर ने दी जानकारी

एक टिप्स्टर Max Jambor ने इस स्मार्टफोन को लेकर ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि OnePlus 11 Jupiter Rock Edition को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इस स्मार्टफोन एडिशन को कब तक लॉन्च किया जा सकता है इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

क्या हो सकती है कीमत?

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि इस स्मार्टफोन को चीन में 16GB/512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 4899 युआन निर्धारित की गई थी। इस तरह से इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत लगभग 58560 रुपए हो सकती है। बता दें कि अभी तक इस बात के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि इस स्मार्टफोन को किन फीचर्स और किस कीमत पर भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यहां दी गई सभी जानकारियां अनुमानित हैं।

ये भी पढ़ें: फीचर्स से नहीं बल्कि सिम से खलबली मचाएगी iPhone 15 Series! देखते ही कहेंगे-OMG

Latest stories