Monday, January 20, 2025
HomeटेकOnePlus 13 Series: वनप्लस के इस मॉडल पर हजारों रुपये का इंस्टेंट...

OnePlus 13 Series: वनप्लस के इस मॉडल पर हजारों रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट, आपके बेहद काम आ सकता है इंटेलीजेंट सर्च फीचर

Date:

Related stories

OnePlus 13R: 16GB रैम, 6000mAh बैटरी, रैपिड चार्जिंग मोड; स्मार्टफोन को 6 साल तक मिलेगा सेफ्टी अपडेट

OnePlus 13R: इस साल का बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन वनप्लस 13आर...

OnePlus 13 Series: वनप्लस ने विंटर लॉन्च इवेंट में अपनी मचअवेटिड फोन सीरीज को दुनिया के सामने पेश कर दिया है। वनप्लस 13 सीरीज में इतने सारे भार-भरकम फीचर्स दिए गए हैं कि आप गिनते-गिनते थक जाएंगे। जी हां, OnePlus 13R मॉडल इंटरनेट पर काफी अधिक सर्च किया जा रहा था। वनप्लस 13आर फोन में भी कई यूनिक खूबियां दी गई हैं। ऐसे में अगर आप OnePlus 13 को खरीदने की सोच रहे हैं तो यही सही समय है। कंपनी OnePlus 13 मॉडल पर हैरान करने वाला ऑफर दे रही है। OnePlus 13 Price जानकर आपको ज्यादा हैरानी नहीं होगी। मगर इसकी डील वनप्लस 13 की कीमत को कम कर सकती है। फोन मेकर ने Amazon पर भी इसे लिस्ट किया है।

OnePlus 13 Series पर हजारों रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वनप्लस 13 सीरीज के तहत OnePlus 13 मॉडल को खरीदने पर सीधे तौर पर 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। कंपनी ने वनप्लस 13 को 69999 रुपये के साथ आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है। हालांकि, कंपनी के ऑफर के तहत इसे 64999 रुपये में खरीद सकते हैं। मगर इसके लिए ICICI बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करना होगा।

इस वजह से OnePlus 13 Price कम हो जाता है। मगर इसके बाद भी वनप्लस 13 की कीमत एक फ्लैगशिप फोन की श्रेणी में आती है। इस फोन को Amazon से खरीदने पर अतिरिक्त फायदे भी लिए जा सकते हैं। अमेजन पर यह फोन 13 जनवरी 2025 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, OnePlus 13R पर भी 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डील के बाद वनप्लस 13आर का दाम भी कम हो सकता है।

स्पेक्सवनप्लस 13 सीरीज
डिस्प्ले6.82 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite
बैटरी6000mah
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

कंपनी ने पोस्ट शेयर कर दी OnePlus 13 Series की जानकारी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर वनप्लस ने ऑफिशियल अकाउंट से बताया है कि इस फोन की स्पीड शानदार है। साथ ही बताया है कि OnePlus 13 की सेल 10 जनवरी से शुरू होगी। आगे इस्टेंट डिस्काउंट की डिटेल दी गई है।

देखें पोस्ट-

Photo Credit: OnePlus India X

वनप्लस 13 सीरीज में बेहद काम आ सकता है इंटेलीजेंट सर्च फीचर

भारत में OnePlus 13 Series का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। इसके पीछे की वजह साफ है कि इसमें कई यूनिक और एआई फीचर्स मिलने थे। OnePlus 13 और OnePlus 13R स्मार्टफोन में इंटेलीजेंट सर्च फीचर दिया गया है। वनप्लस ने दावा किया है कि इस फीचर की वजह से एआई नोट्स के साथ अपनी स्क्रिप्ट पूरी करने के लिए सिर्फ सिंगल टैप करना होगा।

इंटेलीजेंट सर्च के साथ सबसे मुश्किल सवालों के जवाब तलाशने के लिए बस एक सर्च करना होगा। ऐसे में अगर आप वनप्लस 13आर या फिर वनप्लस 13 खरीदने की सोच रहे हैं तो इसका लाभ ले सकते हैं। इस यूनिक फीचर के चलते OnePlus 13 Price कई लोगों को सही लग सकती है। हालांकि, वनप्लस 13 की कीमत फिर भी मिड रेंज स्मार्टफोन लेने वालों को पसंद नहीं आ सकती है। Amazon पर इस सीरीज का पोस्टर दर्ज हो चुका है। ऐसे में अमेजन सेल में इसे काफी अच्छी बिक्री मिल सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories