Monday, February 17, 2025
HomeटेकOnePlus 13 Series का कैमरा क्या वनप्लस 12 से बेहतर? जानिए एडवांस...

OnePlus 13 Series का कैमरा क्या वनप्लस 12 से बेहतर? जानिए एडवांस चिपसेट से फोटो क्वॉलिटी पर कितना पड़ता है प्रभाव

Date:

Related stories

OnePlus 13 Series: स्मार्टफोन मार्केट में बेहतर कैमरे देने की लड़ाई अब काफी आगे निकल चुकी है। ओप्पो, रियलमी, रेडमी, सैमसंग और वनप्लस सभी अपने नए मॉडलों में यूनिक फीचर्स के साथ कैमरा स्पेक्स दे रहे हैं। ऐसे में अगर आप फोन से फोटोग्राफी करते हैं और किसी शानदार कैमरे वाले फोन को खोज रहे हैं तो एक नजर वनप्लस 13 सीरीज पर डाल सकते हैं। इस खबर में जानिए क्या OnePlus 12 से बेहतर वनप्लस 13 में कैमरा फीचर्स मिलते हैं। वनप्लस 12 की तुलना में OnePlus 13 कितना आगे है। जानिए सारी डिटेल।

OnePlus 13 Series का कैमरा क्या वनप्लस 12 से बेहतर?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वनप्लस 13 सीरीज में बैक पैनल पर तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें 50MP का वाइड एंगल के साथ प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50MP का पेरिस्कोप कैमरा दिया गया है। OnePlus 13 के कैमरे में OIS तकनीक, ऑटोफोकस, डिजिटल जूम, एलईडी फ्लैशलाइट दी गई है। वनप्लस 13 के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

वहीं, OnePlus 12 फोन में भी रियर साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप आता है। इसमें 50MP का वाइड एंगल, 48MP का अल्ट्रावाइड और 64MP का पेरिस्कोप कैमरा देखने को मिलता है। इसमें भी OIS सपोर्ट, ऑटोफोकस, डिजिटल जूम, एलईडी फ्लैशलाइट जैसी सुविधाएं दी गई हैं। वनप्लस 12 के आगे की तरफ 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

स्पेक्सवनप्लस 13वनप्लस 12
डिस्प्ले6.82 इंच6.82 इंच
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 EliteQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
बैटरी6000 mAh5400 mAh
बैक कैमरा50MP + 50MP + 50MP50MP + 48MP + 64MP
सेल्फी कैमरा32MP32MP

वनप्लस 13 सीरीज की एडवांस चिपसेट से फोटो क्वॉलिटी पर पड़ता है प्रभाव?

स्मार्टफोन मेकर वनप्लस ने अपनी लेटेस्ट OnePlus 13 Series में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया है। OnePlus 12 फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट मिलता है। कंपनी ने दावा किया है कि OnePlus 13 का प्रोसेसर बेहतर CPU, GPU और फोन की क्षमता को बढ़ाने का काम करता है। वनप्लस 13 में हैक्सा कोर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसकी क्लॉक स्पीड 4.32 गीगाहर्ट्ज है।

वहीं, OnePlus 12 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर आता है। इसमें इमेज सिग्नल प्रोसेसिंग (ISP) की तकनीक मिलती है। वनप्लस 12 ड्यूल कोर तकनीक पर काम करता है। साथ ही इसकी क्लॉक स्पीड 3.3 गीगाहर्ट्ज है। ऐसे में साफ है कि वनप्लस 12 की क्षमता वनप्लस 13 से कम है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वनप्लस 13 सीरीज की एडवांस चिपसेट फोटो की गुणवत्ता को बेहतर करने का काम करती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories