बुधवार, अक्टूबर 22, 2025
होमटेकOnePlus Nord 5: 100W का फास्ट चार्जर, Elite परफॉर्मेंस Samsung की बढ़ा...

OnePlus Nord 5: 100W का फास्ट चार्जर, Elite परफॉर्मेंस Samsung की बढ़ा सकता है परेशानी, BGMI गेमर्स का बनेगा फेवरेट! जानें लीक प्राइस

Date:

Related stories

OnePlus Nord 5: मिडरेंज कैटेगरी में वनप्लस अपनी फेमस फोन सीरीज नोर्ड का फ्रेश डिवाइस उतारने के लिए तैयार है। अपकमिंग वनप्लस नोर्ड 5 स्मार्टफोन में कई सारे फ्लैगशिप खूबियां शामिल की जा सकती हैं। फोन मेकर ने अपनी लेटेस्ट एक्स पोस्ट में बताया है कि इस फोन में सेगमेंट का सबसे बड़ा VC कूलिंग सिस्टम 7300mm2 दिया जाएगा। ऐसे में फोन में गेमिंग का मजा लेने वालों को काफी बड़ी राहत मिल सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस का फोन Samsung के मिडरेंज फोन Samsung Galaxy A56 5G को कड़ी टक्कर दे सकता है।

OnePlus Nord 5 Launch Date in India

फोन मेकर ने आगामी वनप्लस नोर्ड 5 फोन की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है।वनप्लस नोर्ड 5 की इंडिया में लॉन्च डेट 8 जुलाई 2025 रखी गई है। इसके साथ ही वनप्लस नोर्ड सीई 5 स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया जाएगा।

OnePlus Nord 5 Price in India

कई रिपोर्ट्स के अनुसार, वनप्लस नोर्ड 5 फोन को मिडरेंज सेगमेंट में लाने की तैयारी है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वनप्लस नोर्ड 5 की इंडिया में कीमत 30000 रुपये के करीब होने की संभावना है।

Photo Credit: Google, OnePlus Nord 5

वनप्लस नोर्ड 5 का प्रोसेसर

इंटरनेट पर काफी लोग OnePlus Nord 5 Processor खोज रहे हैं। बता दें कि फोन मेकर ने इसके प्रोसेसर की डिटेल रिवील कर दी है। OnePlus Nord 5 Processor के तहत इसमें Snapdragon 8s Gen 3 का सपोर्ट दिया जाएगा। ऐसे में BGMI गेमर्स की मौज आ सकती है।

स्पेक्स वनप्लस नोर्ड 5 की लीक खूबियां
प्रोसेसरSnapdragon 8s Gen 3
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.83 इंच
बैटरी7000mAh
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा50MP

वनप्लस नोर्ड 5 को पावरफुल बनाएगी 7000mAh की बैटरी

जानकारी के मुताबिक, वनप्लस नोर्ड 5 में 7000mAh की बैटरी के साथ 100W का फास्ट चार्जर आ सकता है। इस फोन में एलिट परफॉर्मेंस के लिए एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट मिल सकता है। वनप्लस नोर्ड 5 फोन में धमाकेदार मल्टीटास्किंग की सुविधा देखने को मिल सकती है। इसके साथ इस फोन के रियर में 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट शूटर आने की उम्मीद है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories