Monday, May 19, 2025
Homeटेकखरीदना है नया नवेला स्मार्टफोन तो जानें Oppo A1x 5G और Oppo...

खरीदना है नया नवेला स्मार्टफोन तो जानें Oppo A1x 5G और Oppo Find X6 में किसका कैमरा है ज्यादा शानदार, देखें कम्पैरिजन

Date:

Related stories

इस दिन गर्दा उड़ाने आ रही Oppo Find X6 सीरीज, लुक कर देगा पागल

ओप्पो आने वाली 21 मार्च 2023 को अपनी फाइंड एक्स 6 सीरीज को चीन में लॉन्च करेगी जिसे कुछ समय बाद भारत सहित ग्लोबली लेवल पर लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में कंपनी Oppo Find X6 और Find X6 Pro दो स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी और इनकी प्री बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।

क्यूट लुक से लड़कियों को घायल करने आ रहा OPPO Find X6 Pro स्मार्टफोन, फीचर्स OnePlus 11 का बिगाड़ेंगे खेल!

OPPO Find X6 Pro स्मार्टफोन को पूरी सीरिज के साथ इसी महीने के अंत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में काफी दमदार प्रोसेसर और कैमरा दिया गया है। ोज कि इसे बेहद खास बनाता है।

Oppo A1x 5G vs Oppo Find X6: आज के समय में टेक मार्केट में कई धांसू स्मार्टफोन्स मौजूद हैं जिनमें बेहतरीन फीचर्स की भरमार है। ऐसे में अगर आप नया Smartphone खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि आप ओप्पो के स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। Oppo A1x 5G या Oppo Find X6 में से अपना पसंदीदा स्मार्टफोन चुन सकते हैं। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए इन दोनों स्मार्टफोन्स का कंपैरिजन लेकर आए हैं। बता दें कि ये दोनों स्मार्टफोन्स अपने आप में बेस्ट हैं। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन्स के बारे में।

ये भी पढ़ें: IPL देखने वालों की Jio के धमाकेदार रिचार्ज ने करा दी मौज, VI और Airtel ने भी खोल दिए सस्ते में ज्यादा डाटा के द्वार

Oppo A1x 5G vs Oppo Find X6 Smartphones

बता दें कि ओप्पो के ये दोनों ही स्मार्टफोन्स काफी बेहतरीन हैं। अगर इसके कैमरे की बात करें तो बता दें कि Oppo A1x 5G में डुअल रियर कैमरा दिया गया है और सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 13MP + 2MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं Oppo Find X6 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है और सिंगल फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 50MP + 50MP +50MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

BrandOppoOppo
ModelOppo A1x 5GOppo Find X6
Display Size6.56 Inches6.74 Inches
Display TypeHD PlusFull HD Plus
Display Resolution1612 x 720 Pixels2772 Pixels x 1240 Pixels
Refresh Rate90 Hz120 Hz
ChipsetMediaTek Dimensity 700MediaTek Dimensity 9000
CPUOcta CoreOcta Core
Operating SystemAndroid 12Android 13
Storage6GB/128GB12GB/256GB
Rear Camera13MP + 2MP50MP + 50MP +50MP
Front Camera8MP32MP
Battery TypeLithium Polymer Lithium Polymer
Battery Size5000 mAh4800 mAh
Fast ChargingSuper VOOC

क्या है कीमत?

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि इसकी कीमत 16190 रुपए हैं। वहीं Oppo Find X6 को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 54 हजार रुपए से शुरू होती है।

Latest stories