रविवार, सितम्बर 28, 2025
होमटेकOppo Drone P1 5G: स्मार्टफोन में मिलेगा फ्रंट माउंटेड ड्रोन कैमरा, वीडियो...

Oppo Drone P1 5G: स्मार्टफोन में मिलेगा फ्रंट माउंटेड ड्रोन कैमरा, वीडियो क्रिएटर्स की आएगी मौज; डिजाइन, बैटरी समेत जानें फुल लीक डिटेल्स

Date:

Related stories

Oppo Drone P1 5G: अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि ओप्पो अपने फोन में धांसू कैमरा देने के लिए काफी फेमस है। हाल के कुछ मोबाइलों में कैमरा सेटअप से लेकर सेंसर तक में बड़े-बड़े अपग्रेड देखने को मिले हैं। ऐसे में ओप्पो एक बार फिर ग्राहकों को चौंका सकता है। अपकमिंग ओप्पो ड्रोन पी1 5जी स्मार्टफोन अपने खास कैमरे की वजह से आते ही धमाका कर सकता है।

ओप्पो ड्रोन पी1 5जी की लॉन्च डेट

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी ओप्पो ड्रोन पी1 5जी को दिसंबर 2025 तक मार्केट में लाने की चर्चा है। हालांकि, अभी तक ओप्पो ने इस संबंध में कुछ भी औपचारिक नहीं किया है।

ओप्पो ड्रोन पी1 5जी का प्राइस

ताजा लीक्स की मानें, तो ओप्पो ड्रोन पी1 5जी का दाम 99999 रुपये के आसपास रहने की संभावना है। फिलहाल यह जानकारी अफवाहों पर आधारित है।

Oppo Drone P1 5G में धूम मचाएगा फ्रंट माउंटेड ड्रोन कैमरा

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स पर भरोसा करें, तो ओप्पो ड्रोन पी1 5जी फोन में फ्रंट माउंटेड ड्रोन कैमरा सबसे बड़ा आकर्षण बन सकता है। इसके साथ ही फोन के मेन कैमरे की बात करें, तो इसमें 200MP का आलीशान सेंसर, 32MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 12MP का डेप्थ सेंसर मिल सकता है। वहीं, 32MP का फ्रंट कैमरे में 10 गुना जूम लेंस आने की उम्मीद है। ऐसे में यह फोन वीडियो क्रिएटर्स की पहली पसंद बन सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इसका कैमरा डीएसएलआर को भी कड़ी टक्कर दे सकता है।

स्पेक्सओप्पो ड्रोन पी1 5जी की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 8200
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.82 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी7700mAh
चार्जर100W
रियर कैमरा200MP+32MP+12MP
सेल्फी कैमरा32MP

ओप्पो ड्रोन पी1 5जी में मिल सकता है धाकड़ प्रोसेसर

उधर, कई अन्य लीक्स में दावा किया गया है कि आगामी ओप्पो ड्रोन पी1 5जी फोन में काफी यूनिक डिजाइन देखने को मिल सकता है। फोन में 6.82 इंच की डिस्प्ले के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट आने की संभावना है। कंपनी इसमें MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट और एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट जोड़ सकती है। साथ ही 12GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। वहीं, पावर के लिए 7700mAh की बैटरी और 100W का वायर्ड फास्ट चार्जर आ सकता है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories