Tuesday, January 21, 2025
HomeटेकOppo Reno 13 Pro 5G: फोटोग्राफी लवर्स को बेहद पसंद आ सकता...

Oppo Reno 13 Pro 5G: फोटोग्राफी लवर्स को बेहद पसंद आ सकता है AI Unblur फीचर, क्या गेमर्स को लुभाएगी HyperBoost टेक्नोलॉजी?

Date:

Related stories

Oppo Reno 13 Pro 5G: ओप्पो फाइंड एक्स8 5जी स्मार्टफोन के बाद अपनी नई धमाकेदार सीरीज को मार्केट में उतार चुका है। आप समझ ही गए होंगे कि हम Oppo Reno 13 Series 5G की बात कर रहे हैं। ओप्पो रेनो 13 सीरीज 5जी में एक नहीं, बल्कि ढेर सारे AI फीचर्स दिए गए हैं। इस वजह से ओप्पो रेनो 13 प्रो 5जी स्मार्टफोन कई लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है। आपने अब तक इसके कई फीचर्स जान लिए होंगे। मगर AI Unblur फीचर के बारे में शायद ही आप जानते हो। 5G Smartphone से फोटोग्राफी करने वाले लोगों के लिए यह सुविधा बेहद ही काम की साबित हो सकती है। ओप्पो ने इसे आधिकारिक साइट के साथ ही Flipkart पर भी पेश किया है। इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर अन्य लाभ भी लिए जा सकते हैं।

Oppo Reno 13 Pro 5G में कमाल है AI Unblur फीचर!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो रेनो 13 सीरीज 5जी के एआई फीचर्स इसे कई अन्य 5G Smartphone से अलग करते हैं। AI Unblur फीचर को लेकर कंपनी ने बताया है कि ओप्पो रेनो 13 प्रो 5जी स्मार्टफोन में डांस करते हुए फोटो लेने पर भी तस्वीर बिल्कुल भी धुंधली नहीं होगी। Oppo Reno 13 Series 5G के इस फीचर की बदौलत हर बार परफेक्ट फोटो निकलकर आएगी। Flipkart पर इसे लिस्ट कर दिया गया है। अगर आप इस फोन को फ्लिपकार्ट से लेते हैं तो अच्छी बचत कर सकते हैं।

स्पेक्सओप्पो रेनो 13 प्रो 5जी
स्क्रीन6.83 इंच
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 8350
बैटरी5800mAh
रियर कैमरा50MP+8MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP
रिफ्रेश रेट120hz

क्या गेमर्स को लुभाएगी ओप्पो रेनो 13 प्रो 5जी की AI HyperBoost टेक्नोलॉजी?

फेमस 5G Smartphone मेकर ओप्पो ने Oppo Reno 13 Series 5G में भर-भरकर हाईटेक फीचर्स दिए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो रेनो 13 प्रो 5जी में गेमर्स के लिए एक कमाल की सुविधा दी गई है। अगर आप 5जी स्मार्टफोन में गेमिंग पसंद करते हैं और काफी हैवी गेम्स खेलते हैं तो AI HyperBoost टेक्नोलॉजी आपके लिए वरदान साबित हो सकती है।

जी हां, कंपनी ने दावा किया है कि इस फीचर की वजह से ओप्पो रेनो 13 सीरीज 5जी में 8 घंटे तक आराम से गेमिंग की जा सकती है। AI HyperBoost तकनीक किसी भी हैवी गेम को फोन की परफॉर्मेंस पर हावी नहीं होने देगी। साथ ही रैम पर भी अधिक दबाव नहीं पड़ेगा। Flipkart से खरीदने पर हजारों रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है। मगर अभी फ्लिपकार्ट पर यह फोन Coming Soon नजर आ रहा है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories