बुधवार, अक्टूबर 22, 2025
होमटेकPoco F7 5G: 24 June को Flipkart पर होगा लॉन्च, सिंगल चार्ज...

Poco F7 5G: 24 June को Flipkart पर होगा लॉन्च, सिंगल चार्ज पर 2 दिन से ज्यादा चलेगी पावरफुल बैटरी, लीक प्राइस उड़ा सकता है होश

Date:

Related stories

Poco F7 5G: मिडरेंज फोन मार्केट में इस वक्त काफी तगड़ी लड़ाई चल रही है। इसमें वीवो, ओप्पो, आईक्यूओओ, रियलमी, मोटोरोला और पोको के नाम शामिल हैं। पोको अपनी पावरफुल ‘F’ स्मार्टफोन सीरीज में नए सदस्य यानी नए फोन को लॉन्च करने वाली है। यही वजह है कि इंटरनेट पर पोको एफ7 5जी की लॉन्च डेट पर जमकर सर्च किया जा रहा है। अगर आप भी किसी दमदार स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं, तो एक नजर पोको एफ7 5जी के स्पेसिफिकेशन्स पर डाल लीजिए।

Poco F7 5G Launch Date in India

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म से लेकर इंटरनेट तक पर लोग पोको एफ7 5जी की लॉन्च डेट जानना चाहते हैं। फोन मेकर बता चुका है कि पोको एफ7 5जी की इंडिया में कीमत 24 जून 2025 निर्धारित की गई है। यह फोन ऑफिशियल वेबसाइट के साथ Flipkart पर भी लॉन्च होगा।

Poco F7 5G Price in India

मिडरेंज श्रेणी में पोको के नेक्स्ट स्मार्टफोन पोको एफ7 5जी का दाम इंटरनेट पर काफी खोजा जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पोको एफ7 5जी की इंडिया में कीमत 24999 रुपये से शुरू हो सकती है। फोन मेकर ने अभी तक कोई भी पुष्टि नहीं की है।

Photo Credit: Flipkart

What is The Processor of Poco F7?

पोको के नए स्मार्टफोन का इंतजार किया जा रहा है। इसी बीच इंटरनेट पर कई यूजर्स पोको F7 का प्रोसेसर क्या है? सर्च कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस फोन में Snapdragon 8s Gen 4 SoC चिपसेट को जोड़ा जाएगा।

स्पेक्सपोको एफ7 5जी की लीक खूबियां
चिपसेटSnapdragon 8s Gen 4 SoC
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.83 इंच
बैटरी7550mAh
चार्जिंग क्षमता90W का फास्ट चार्जर
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा20MP

पोको एफ7 5जी को फेवरेट बना सकती है रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर फोन मेकर ने बताया है कि Poco F7 5G फोन की बैटरी एक बार फुल चार्ज करने के बाद 2.18 दिन चलेगी। इस फोन में 7550mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। इसके साथ 90W का फ्लैश फास्ट चार्जर दिया जाएगा। इसके साथ 22.5W रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी शामिल की गई है। इस तकनीक की वजह से फोन के जरिए किसी अन्य डिवाइस को भी चार्ज किया जा सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories