सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेक240W की सुपरफास्ट चार्जिंग से OnePlus की नाक में दम करेगा Realme...

240W की सुपरफास्ट चार्जिंग से OnePlus की नाक में दम करेगा Realme GT 3 फोन! जबरदस्त स्टोरेज के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स

Date:

Related stories

Realme 11X and 11X 5G: 67W फास्ट चार्जिंग के साथ रियलमी के इन दोनों फोन्स ने विरोधियों को किया चित! देखें लीक फीचर्स

Realme 11X & 11X 5G: मशहूर टेक कंपनी रियलमी (Realme) ने अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। रियलमी के आधिकारिक साइट की माने तो इसके दो अपकमिंग फोन Realme 11 5G और Realme 11X 5G के बुकिंग की शुरुआत 23 अगस्त को शाम 5:30 बजे से रात 8 बजे तक किया जाएगा।

Realme GT 5: 24 GB रैम और 240W फास्ट चार्जिंग से बड़ी कंपनियों की धज्जियां उड़ाएगा ये फोन! लीक फीचर्स कर देंगे हैरान

Realme GT 5: चीन की मशहूर टेक कंपनी रियलमी के GT सीरीज के अपकमिंग मॉडल Realme GT 5 को लेकर खूब बातें चल रहा हैं। कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही Realme GT 5 को टेक बाजार में उतारकर ग्राहकों के हवाले कर सकती है।

Realme GT 3: भारत में Realme के स्मार्टफोन्स को काफी पसंद किया जाता है। इसे देखते हुए कंपनी एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन टेक मार्केट में उतारती रहती है। इसी कड़ी में कंपनी अब अपने नए स्मार्टफोन को बाजारों में उतारने की तैयारी कर रही है। इस स्मार्टफोन में बेहतरीन फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसका मुख्य आकर्षण होगा इस स्मार्टफोन की सुपरफास्ट चार्जिंग जो 240 वॉट हो सकता है। इतना ही नहीं इसमें 1TB की स्टोरेज भी दी जा सकती है। आइए जानते हैं इसके अनुमानित फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और इसकी कीमत के बारे में।

ये भी पढ़ें: IPHONE 13 को टक्कर देने वाले XIAOMI 12 PRO 5G को खरीदें 33509 रुपए सस्ता, FLIPKART पर मिल रही बंपर छूट

Realme GT 3 Specifications

इसको कुछ स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं जिनमें कहा गया है कि इस स्मार्टफोन में 4600 mAh की बैटरी दी जा सकती है जिसमें 240 वॉट की सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसकी डिस्प्ले की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच की OLED डिस्प्ले दी जा सकती है जो 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ बाजारों में आएगा। इसमें Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट मिल सकती है। अगर इसके स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB/128GB, 12GB/256GB 16GB/256GB और 61GB/1TB तक की स्टोरेज मिल सकती है। इसके बैक में ट्रिपल कैमरा दिया जा सकता है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इसमें सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

BrandRealme
ModelRealme GT 3
Display Size6.74 Inches
Display TypeOLED
Display Resolution1.5k
Refresh Rate144Hz
ChipsetSnapdragon 8 Plus Gen 1 Chipset
Storage8GB/128GB, 12GB/256GB 16GB/256GB and 61GB/1TB
Rear Camera64MP + 8MP + 2MP
Front Camera16MP
Battery Capacity4600mAh
Superfast Charging240W

क्या होगी कीमत?

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 53690 रुपए हो सकती है। हालांकि अभी तक इस स्मार्टफोन की कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। सटीक जानकारी इसकी लॉन्चिंग पर ही पता चल सकती है।

ये भी पढ़ें: 521km की रेंज और मॉर्डन फीचर से क्या Tesla को चित कर देगी BYD Atto 3 Electric Car? लुक चुरा सकता है दिल

Latest stories