Realme GT 7: मिडरेंड कैटेगरी में अब तक का सबसे जानदार स्मार्टफोन आ रहा है। रियलमी अपने फोन के जरिए लोगों का दिल एक बार फिर जीतने के लिए तैयार है। अपकमिंग रियलमी जीटी 7 फोन अपने लुक से लोगों को दीवाना बना सकता है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह फोन कमाल के कैमरे के साथ दस्तक दे सकता है। लीक्स के मुताबिक, इस फोन में 50MP Sony IMX सेंसर के साथ एक डेप्थ लेंस मिलने की संभावना है। इसके साथ सेल्फी लवर्स के लिए 16MP का फ्रंट शूटर लेंस मिलने की आशंका जताई जा रही है।
रियलमी जीटी 7 में धूम मचाएगी IceSense Cooling टेक्नोलॉजी
फोन मेकर ने दावा किया है कि अपकमिंग Realme GT 7 फोन को आइससेंस ब्लू और आइससेंस ब्लैक रंगों के साथ लाया जाएगा। इस फोन में IceSense Cooling टेक्नोलॉजी को शामिल किया जाएगा। यह फोन पर थर्मल सिस्टम की तरह काम करेगा। रियलमी के मुताबिक, इस तकनीक की वजह से फोन की डिस्प्ले और बैक पैनल पर गर्मी को नियंत्रित रखने की क्षमता होगी। ऐसे में यह फोन बाहर के तापमान से फोन को बचाकर रखेगा। इसके साथ ही डिवाइस के बैक पैनल पर प्रो-गेमिंग कोटिंग का यूज किया जाएगा।
Realme GT 7 AnTuTu Score
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रियलमी जीटी 7 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट दी जाएगी। ऐसे में काफी लोग रियलमी जीटी 7 का अंतूतू स्कोर जानना चाहते हैं। बता दें कि इसका अंतूतू स्कोर 3 मिलियन से अधिक रहेगा। ऐसे में यह फोन गेमिंग में काफी शानदार अनुभव दे सकता है।
स्पेक्स | रियलमी जीटी 7 की संभावित खूबियां |
चिपसेट | MediaTek Dimensity 9400+ |
रैम-स्टोरेज | 12GB-512GB |
रिफ्रेश रेट | 144Hz |
डिस्प्ले | 6.78 इंच |
बैटरी | 6000mAh |
रियर कैमरा | 50MP+8MP |
सेल्फी कैमरा | 16MP |
Realme GT 7 Price in India
मिडरेंज कैटेगरी में धमाका करने वाले रियलमी के नए फोन में कई एडवांस खूबियों को जोड़ा जाएगा। ऐसे में इंटरनेट पर बहुत से लोग रियलमी जीटी 7 का दाम तलाश रहे हैं।रियलमी जीटी 7 की इंडिया में कीमत 39999 रुपये के करीब रह सकता है। यह सिर्फ संभावित जानकारी है।
Realme GT 7 Launch Date in India
फेमस फोन निर्माता रियलमी ने अपने आगामी मोबाइल को मार्केट में उतारने की तैयारी कर ली है। रियलमी जीटी 7 की इंडिया में लॉन्च डेट 27 मई 2025 दोपहर 1:30 बजे किया जाएगा। इसका लॉन्च इवेंट पेरिस में आयोजित किया जाएगा।