Sunday, May 25, 2025
HomeटेकRealme GT 7T आते ही लूटेगा गेमर्स की महफिल! 7000mAh की बैटरी...

Realme GT 7T आते ही लूटेगा गेमर्स की महफिल! 7000mAh की बैटरी के साथ MediaTek Dimensity 8400 Max चिपसेट दे सकती है धाकड़ परफॉर्मेंस

Date:

Related stories

Realme GT 7T: अगर आप किसी तगड़े गेमिंग स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं, तो रियलमी आपके लिए एक धांसू ऑप्शन ला रहा है। रियलमी जीटी 7टी फोन गेमिंग का नया किंग बन सकता है। जी हां, कई लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रियलमी जीटी 7टी फोन खास तौर पर गेमर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यही वजह है कि खबरों में बताया जा रहा है कि यह फोन आते ही गेमर्स का दिल जीत सकता है।

रियलमी जीटी 7टी में मिल सकता है 120W का वायर्ड फास्ट चार्जर

अपकमिंग रियलमी जीटी 7टी स्मार्टफोन को मिडरेंज कैटेगरी में लाने की संभावना जताई जा रही है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Realme GT 7T फोन में काफी पावरफुल खूबियां आने की उम्मीद है। इस फोन में 7000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो कि सिंगल चार्ज पर आसानी से दो दिन की क्षमता प्रदान कर सकती है। इसके साथ 120W का वायर्ड फास्ट चार्जर मिनटों में ही बैटरी को फुल चार्ज कर सकता है।

रियलमी जीटी 7टी की स्पेसिफिकेशन्स

कई लीक खबरों के मुताबिक, आगामी रियलमी जीटी 7टी फोन में MediaTek Dimensity 8400 Max चिपसेट दी जा सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह प्रोसेसर कई दमदार क्षमताओं से लैस होगा। Realme GT 7T Specifications के तहत इसमें एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट मिल सकता है।

स्पेक्सरियलमी जीटी 7टी की लीक खूबियां
चिपसेटMediaTek Dimensity 8400 Max
रैम-स्टोरेज16GB-512GB
स्क्रीन6.8 इंच
बैटरी7000mAh
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

Realme GT 7T AnTuTu Score

इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, रियलमी जीटी 7टी फोन का अंतूतू स्कोर बढ़िया रह सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो रियलमी जीटी 7टी का अंतूतू स्कोर 1.78 मिलियन प्वॉइंट्स होगा। यह स्कोर AI पावर्ड परफॉर्मेंस के मामले में दमदार क्षमता को दिखाता है।

Realme GT 7T Price in India

सोशल मीडिया पर कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि रियलमी जीटी 7टी स्मार्टफोन मिडरेंज श्रेणी में धमाका कर सकता है। लीक के अनुसार, रियलमी जीटी 7टी की इंडिया में कीमत 30 से 35000 रुपये के आसपास रह सकती है।

Realme GT 7T Launch Date in India

फेमस फोन मेकर रियलमी ने जीटी 7टी स्मार्टफोन सीरीज की आधिकारिक लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। रियलमी जीटी 7टी की इंडिया में लॉन्च डेट 27 मई 2025 रखी गई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories