Monday, May 19, 2025
HomeटेकRealme GT 7T: क्या गेमचेंजर साबित होगी 10000mAh की बैटरी? तहलका मचाएगा...

Realme GT 7T: क्या गेमचेंजर साबित होगी 10000mAh की बैटरी? तहलका मचाएगा 50MP AI कैमरा!

Date:

Related stories

Realme GT 7T: स्मार्टफोन में कैमरे के बाद अब बैटरी की पावर को लेकर कंपनियों के बीच रेस शुरू हो गई है। आईक्यूओओ ने अपने मोबाइल में 7300mAh की बैटरी को शामिल किया। इसके बाद वीवो ने भी अपने ‘टी4’ फोन में 7300mAh की बैटरी को जोड़ा। मगर अब रियलमी ने पूरी मार्केट लूटने की तैयारी कर ली है। अपकमिंग रियलमी जीटी 7टी फोन में 10000mAh की बैटरी आने की संभावना है। फोन मेकर ने बताया है कि जीटी 7 सीरीज में 10000mAh की बैटरी दस्तक देगी। कंपनी ने दावा किया है कि बैटरी सेगमेंट में यह गेमचेंजर साबित हो सकता है।

रियलमी जीटी 7टी में धूम मचाएगा 50MP AI कैमरा!

आगामी स्मार्टफोन Realme GT 7T को लेकर दावा किया गया है कि इसके बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप आ सकता है। इसमें 50MP AI प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस धमाका कर सकता है। वहीं, फ्रंट में 32MP का सेल्फी शूटर आने की आशंका जताई जा रही है। कई लीक खबरों में बताया गया है कि इस फोन में MediaTek Dimensity 9400 Plus एडवांस चिपसेट दी जा सकती है। इसके साथ एंड्रॉयड 15 ओएस आउट ऑफ दी बॉक्स मिलने की उम्मीद है। इसके साथ 12GB RAM और 512GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है।

Realme GT 7T AnTuTu Score

अगर आप फोन में गेमिंग पसंद करते हैं, तो MediaTek Dimensity 9400 Plus चिपसेट काफी बढ़िया अंतूतू स्कोर के साथ दस्तक दे सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलमी जीटी 7टी अंतूतू स्कोर 2877913 अंक है। ऐसे में यह अंतूतू स्कोर फोन में गेमिंग को काफी आसान बना सकता है।

स्पेक्सरियलमी जीटी 7टी की लीक डिटेल्स
चिपसेटMediaTek Dimensity 9400 Plus
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
स्क्रीन6.8 इंच
बैटरी10000mAh
बैक कैमरा50MP+8MP
फ्रंट कैमरा32MP
रिफ्रेश रेट144Hz

Realme GT 7T Launch Date in India

पावरहाउस बैटरी वाले स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं, तो जल्द ही आपका इंतजार समाप्त हो सकता है। बताया जा रहा है कि अपकमिंग फोन रियलमी जीटी 7टी की इंडिया में लॉन्च डेट मई के आखिर में हो सकती है। फिलहाल कोई पुष्टि नहीं है।

Realme GT 7T Price in India

स्मार्टफोन में अब तक की सबसे धांसू बैटरी मिलेगी, तो माना जा रहा है कि इसका दाम भी ज्यादा हो सकता है। मगर रिपोर्ट्स की मानें, तो रियलमी जीटी 7टी की इंडिया में कीमत 30000 रुपये के करीब रह सकती है। फोन की सही कीमत इसके लॉन्च पर ही सामने आने की संभावना है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories