Saturday, April 19, 2025
HomeटेकRealme Narzo 80x 5G: Amazon Sale में 16 फीसदी की छूट पर...

Realme Narzo 80x 5G: Amazon Sale में 16 फीसदी की छूट पर खरीदें 6000mAh की बैटरी से लैस स्मार्टफोन, 50MP AI कैमरा मचाएगा तहलका!

Date:

Related stories

Amazon Sale: Samsung Galaxy S24 ही नहीं बल्कि ट्रेंडी OPPO F29 Pro और POCO X7 Pro भी हुए सस्ते, कम कीमत पर लें...

Amazon Sale: स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का प्लान...

Realme Narzo 80x 5G: अगर आप इन दिनों किसी दमदार बजट स्मार्टफोन को खोज रहे हैं, तो रियलमी नारजो 80एक्स 5जी आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है। इस फोन को Amazon Sale पर उतार दिया गया है। अगर आप इसे खरीदते हैं, तो अमेजन सेल से 16 फीसदी की छूट का फायदा उठा सकते हैं। Realme Narzo 80x 5G Specifications काफी कमाल के हैं। रियलमी नारजो 80एक्स 5जी की स्पेसिफिकेशन्स में जानदार चिपसेट के साथ बढ़िया बैटरी पावर दी गई है।

Realme Narzo 80x 5G पर करें हजारों रुपये की बचत

अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि रियलमी नारजो 80एक्स 5जी मोबाइल पर अच्छी सेविंग का सुनहरा अवसर है। Amazon Sale में इसे 15999 रुपये के साथ लिस्ट किया गया है। मगर अमेजन सेल में ऑफर के तहत इसे खरीदने के लिए 13499 रुपये का भुगतान करना होगा। इस तरह से इस फोन पर हजारों रुपये की बचत हो सकती है। Realme Narzo 80x 5G Specifications काफी आलीशान हैं। रियलमी नारजो 80एक्स 5जी की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें 6000mAh की बैटरी के साथ 45W का फास्ट चार्जर मिलता है। फोन मेकर ने दावा किया है कि यह अल्ट्रा क्विक चार्जिंग पर काम करता है।

Photo Credit: Amazon
स्पेक्सरियलमी नारजो 80एक्स 5जी
चिपसेटMediaTek Dimensity 6400
रैम-स्टोरेज6GB-128GB
स्क्रीन6.72 इंच
बैटरी6000 mAh
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा8MP

रियलमी नारजो 80एक्स 5जी में धूम मचाएगा 50MP का AI कैमरा

वहीं, अगर आप फोन में धांसू प्रोसेसर चाहते हैं, तो Realme Narzo 80x 5G स्मार्टफोन आपके लिए एकदम सही विकल्प साबित हो सकता है। इसकी बैटरी को लेकर काफी हो-हल्ला देखने मिल रहा है। मगर इसका कैमरा भी काफी धमाकेदार खूबियों से लैस है। Realme Narzo 80x 5G Specifications के तहत इसमें ड्यूल कैमरा दिया गया है। बैक पैनल पर 50MP का मुख्य कैमरा AI क्षमताओं के साथ आता है।

साथ ही इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी शूटर लेंस दिया गया है। रियलमी नारजो 80एक्स 5जी की स्पेसिफिकेशन्स के अंतगर्त इसमें 6.72 इंच की स्क्रीन के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। Amazon Sale में इस फोन पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है। अमेजन सेल में इसका स्टॉक जल्द ही खत्म हो सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories