Tuesday, April 29, 2025
HomeटेकVivo T4 5G: 6.77 इंच की 1.5K क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले, 50MP Sony...

Vivo T4 5G: 6.77 इंच की 1.5K क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले, 50MP Sony कैमरा, AI एन्हांसमेंट फीचर समेत तूफान मचाएंगी ये खूबियां!

Date:

Related stories

Vivo T4 5G: वीवो ने मिडरेंज कैटेगरी में अपना दबदबा बनाने की कोशिश शुरू कर दी है। फोन मेकर ने बीते दिन बताया था कि वीवो टी4 5जी स्मार्टफोन को Flipkart पर 22 अप्रैल 2025 को लॉन्च किया जाएगा। फोन बाजार में जैसे ही यह डिटेल सामने आई, तभी से Vivo T4 5G Price in India पर चर्चा शुरू हो गई है। अभी तक फ्लिपकार्ट पर वीवो टी4 5जी की इंडिया में कीमत की कोई जानकारी नहीं दी गई है। मगर कंपनी ने बताया है कि इस फोन में टर्बो बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें 7300mAh की बैटरी पावर मिल सकती है।

Vivo T4 5G में मिल सकती है 6.77 इंच की 1.5K क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले

पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि फोन कंपनियों के बीच बैटरी क्षमता को लेकर रेस चल रही है। वीवो टी4 5जी फोन को Flipkart पर पोस्ट कर दिया गया है। मगर इसकी बैटरी को रिवील नहीं किया है। फ्लिपकार्ट पर बताया गया है कि इसमें टर्बो प्रोसेसर का यूज किया जाएगा। ऐसे में यह फोन मिडरेंज सेगमेंट का बेताब बादशाह बन सकता है।

इंटरनेट पर काफी लोग Vivo T4 5G Price in India की चर्चा कर रहे हैं। वीवो टी4 5जी की इंडिया में कीमत मिडरेंज कैटेगरी में धमाका कर सकती है। लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इसमें 6.77 इंच की 1.5K क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले दी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो इस फोन में 50MP Sony कैमरा जोड़ सकता है। इससे यूजर्स को काफी बेहतरीन पिक्चर मिलने की संभावना है।

स्पेक्सवीवो टी4 5जी की संभावित खूबियां
चिपसेटSnapdragon 7s Gen 3 SoC
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
स्क्रीन6.77 इंच
बैटरी7300mAh
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा32MP
रिफ्रेश रेट120Hz

वीवो टी4 5जी में धूम मचाएंगे AI एन्हांसमेंट समेत ये एआई फीचर्स

कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अपकमिंग Vivo T4 5G मोबाइल में Snapdragon 7s Gen 3 SoC चिपसेट दी जाएगी। ऐसे में इस प्रोसेसर के दम पर फोन में भारी-भरकम गेम आासानी से खेले जा सकेंगे। Flipkart पर फिलहाल अधिक जानकारी नहीं है। फ्लिपकार्ट से इतर रिपोर्ट्स की मानें, तो इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इसमें WiFi 5 और Bluetooth version 5.2 का सपोर्ट धूम मचा सकता है। इसके अलावा इस फोन में AI एन्हांसमेंट फीचर, सीन डिटेक्शन, नाइट मोड, पोर्ट्रेट ऑप्टिमाइजेशन और ब्यूटी मोड जैसी खूबियां जोड़ी जा सकती हैं। Vivo T4 5G Price in India 20 हजार से शुरू होने की उम्मीद है। वीवो टी4 5जी की इंडिया में कीमत पर अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories