Vivo T4 5G: वीवो के जिस स्मार्टफोन का इंतजार था, वो आखिरकार अब जल्द ही लॉन्च होगा। हम बात कर रहे हैं वीवो टी4 5जी की। फोन मेकर ने अपने अपकमिंग मिडरेंज फोन को औपचारिक तौर पर रिवील कर दिया है। Vivo T4 5G Launch Date in India 22 अप्रैल 2025 रखी गई है। वीवो टी4 5जी की इंडिया लॉन्च डेट को Flipkart पर भी पोस्ट कर दिया गया है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन के आकर्षक कलर्स विकल्पों को भी प्रदर्शित कर दिया है। ऐसे में वीवो फैन्स के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
Vivo T4 5G को यूनिक बनाएगी 7300mAh की धाकड़ बैटरी
टेक इंडस्ट्री में वीवो टी4 5जी स्मार्टफोन को लेकर कई तरह के दावें किए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि इस फोन को Flipkart पर 7300mAh की बैटरी के साथ उतारा जा सकता है। इसके साथ 90W का फ्लैश चार्जर यूजर्स की मौज करवा सकता है। Vivo T4 5G Launch Date in India जानने के लिए वीवो फैन्स काफी बेताब थे। वीवो टी4 5जी की इंडिया लॉन्च डेट सामने आने के बाद अब इसकी कीमत और फीचर्स पर काफी हो-हल्ला देखने को मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर दावा किया गया है कि इस फोन में इंडिया की सबसे अधिक बैटरी पावर दी जाएगी।
स्पेक्स | वीवो टी4 5जी की अनुमानित डिटेल्स |
चिपसेट | Snapdragon 7s Gen 3 SoC |
स्क्रीन | 6.67 इंच |
रैम-स्टोरेज | 12GB-256GB |
बैटरी | 7300mAh |
रियर कैमरा | 50MP+2MP |
सेल्फी कैमरा | 32MP |
वीवो टी4 5जी में तहलका मचाएगी मल्टीटास्किंग की सुविधा
सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में दावा किया गया है कि Vivo T4 5G स्मार्टफोन में मल्टीटास्किंग की सुविधा को भी शामिल किया जा सकता है। ऐसे में अगर आप वीवो फैन्स हैं, तो आपको यह खबर काफी पसंद आ सकती है। Flipkart पर बताया गया है कि इस फोन में टी3 की तुलना में काफी ज्यादा लंबी बैटरी दी जाएगी। Vivo T4 5G Launch Date in India से पहले कंपनी बता चुकी है कि इसमें टर्बो प्रोसेसर दिया जाएगा। फ्लिपकार्ट पर यह फोन स्नैपड्रेगन सीरीज के दमदार चिपसेट के साथ दस्तक दे सकता है। वीवो टी4 5जी की इंडिया लॉन्च डेट से पहले इसके कई खास फीचर्स सामने आ सकते हैं। इसकी कीमत को लेकर बताया जा रहा है कि इसे 20 हजार के अंदर उतारा जा सकता है। फिलहाल इसकी कीमत पर कोई भी पुष्टि नहीं है।