Sunday, May 18, 2025
HomeटेकRealme P3 Series 5G: मल्टीटास्किंग का बादशाह! सिंगल चार्ज पर 2 दिन...

Realme P3 Series 5G: मल्टीटास्किंग का बादशाह! सिंगल चार्ज पर 2 दिन चलेगी बैटरी; Flipkart पर इस दिन से शुरू होगी सेल

Date:

Related stories

Realme P3 Series 5G: रियलमी फोन मेकर ने अपनी पी सीरीज को एक नहीं, बल्कि कई सारे यूनिक फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। रियलमी पी3 सीरीज 5जी पिछले काफी दिनों से इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रही थी। ऐसे में सोमवार को इस धांसू स्मार्टफोन सीरीज से पर्दा हट गया। इस सीरीज में Realme P3 Pro 5G और Realme P3X 5G को उतारा गया है। रियलमी पी3 प्रो 5जी, रियलमी पी3एक्स 5जी दोनों ही मॉडलों में धाकड़ खूबियां दी गई हैं। कंपनी ने इसे Flipkart पर पोस्ट किया है। ऐसे में आप इसे फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं।

Realme P3 Series 5G में UI 6.0 ओएस का सपोर्ट

आपकी जानकारी के लिए फोन मेकर ने Realme P3 Pro 5G मॉडल में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया है। वहीं, Realme P3X 5G में MediaTek Dimensity 6400 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। रियलमी पी3 सीरीज 5जी के दोनों ही मॉडल एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ रियलमी UI 6.0 ओएस को सपोर्ट करते हैं। दोनों ही मॉडलों में 6000mah की बैटरी क्षमता दी गई है।

साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 2 दिन चलेगी। रियलमी पी3 प्रो 5जी में 80W का फास्ट चार्जर और रियलमी पी3एक्स 5जी में 45W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है। कंपनी के मुताबिक, इस सीरीज को पूरी तरह से मल्टीटास्किंग के लिए तैयार किया गया है। इसके प्रो मॉडल में 6.83 इंच की क्वॉड कर्व डिस्प्ले के साथ 120hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। वहीं, पी3एक्स मॉडल में 6.7 इंच की एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिलती है।Flipkart पर प्रो मॉडल की सेल 25 फरवरी 2025 से शुरू होगी। वहीं, पी3एक्स मॉडल की सेल फ्लिपकार्ट पर 28 फरवरी 2025 से स्टार्ट होगी।

स्पेक्सरियलमी पी3 प्रो 5जीरियलमी पी3एक्स 5जी
डिस्प्ले6.83 इंच6.7 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 7s Gen 3MediaTek Dimensity 6400
रैम-स्टोरेज12GB-256GB8GB-128GB
बैटरी6000mah6000mah
रियर कैमरा50MP50MP
सेल्फी कैमरा16MP16MP

रियलमी पी3 सीरीज 5जी पर मिलेगा धांसू डिस्काउंट

अगर इस सीरीज की कैमरे की बात करें, तो इसके Realme P3 Pro 5G मॉडल में रियर पैनल पर डबल कैमरा दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा आता है, सेल्फी के लिए 16MP का शूटर लैंस मिलता है। Realme P3 Series 5G का दूसरा मॉडल भी कैमरे के मामले में काफी शानदार है। Realme P3X 5G मॉडल में भी 50MP का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP का वीडियो रिकॉर्डिंग कैमरा दिया गया है।

रियलमी पी3 प्रो 5जी की 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23999 रुपये रखी गई है। इसके 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 24999 रुपये है। वहीं, 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वेरिएंट 26999 रुपये तय किया गया है। उधर, रियलमी पी3एक्स 5जी के 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13999 रुपये रखी गई है। 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 14999 रुपये है। Flipkart से प्रो मॉडल खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं, फ्लिपकार्ट से एक्स मॉडल लेने पर 1000 रुपये की छूट मिल सकती है। हालांकि, इसके लिए चुनिंदा बैंक कार्ड का इस्तेमाल करना होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories