Realme P4 Power 5G:क्या 25000 से कम में मिलेगा सबसे पावरफुल बैटरी वाला स्मार्टफोन? जाने कैसे अन्य मोबाइल , ईयरबड्स और स्मार्टवॉच को करेगा चार्ज ?

Realme P4 Power 5G: रियलमी बहुत जल्द एक बेहद पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। रियलमी पी 4 पावर 5जी फोन में बड़ी बैटरी के साथ हाईटेक प्रोसेसर मिल सकता है।

Realme P4 Power 5G: रियलमी 29 जनवरी 2025 को एक बेहद हाईटेक स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। रियलमी पी4 पावर फोन अपनी 10,001mAh की ‘टाइटन’ बैटरी के कारण चर्चाओं में है। खबरों की मानें तो ये लगातार वीडियो चलाने के बाद भी 32 घंटे से ज्यादा की बैटरी देगा। इसमें सुपर फास्ट चार्जर के साथ रिवर्स चार्जिंग का भी विकल्प मिलेगा। इसकी मदद से अन्य इलेक्ट्रोनिक सामान को चार्ज किया जा सकेगा।

Realme P4 Power 5G की बैटरी और चार्जर

रियलमी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से जानकारी देते हुए लिखा है कि, रियलमी पी4 पावर फोन में 10001mAh बैटरी के साथ  27W का रिवर्स चार्जिंग मिलेगी।  वहीं, 80W का सुपरफास्ट सी टाइप चार्जर दिया जाएगा।

जिसकी मदद से बैटरी की पावर को शेयर किया जा सकेगा। आपको बता दें, रिवर्स चार्जिंग  में दूसरे मोबाइल , ईयरबड्स और स्मार्टवॉच को चार्ज किया जा सकता है।

रियलमी पी 4 पावर 5जी फोन की संभावित कीमत

रियलमी पी 4 पावर 5जी फोन की कीमत को लेकर अभी तक अधिकारिक जानकारी तो सामने नहीं आ सकी है। लेकिन लीक खबरों में दावा किया जा रहा है कि, इसके बेस मॉडल को 24999 की कीमत में पेश किया जा सकता है। ये फोन  में 6GB और 8GB की रैम मिल सकती है। वहीं, 128GB और 256GB की स्टोरेज मिल सकती है। स्टोरेज वेरियंट के हिसाब से इसकी कीमत रखी जा सकती है।

रियलमी के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन में  मिल सकती हैं ये खूबियां

इस बेहद पावरफुल स्मार्टफोन को कंपनी 6.78-इंच 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश कर सकती हैं। वहीं, परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए MediaTek Dimensity 7400 Ultra प्रोसेसर दे सकती है। फोटो और वीडियोग्राफी के लिए 16MP सेल्फी कैमरा, 50MP का मैन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिल सकता है। इसमें Android 16 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है। वहीं, पानी और धूल से बचाने के लिए इसमें IP68 और IP69 की रेटिंग मिल सकती है। गेमिंग और मल्टी टास्किंग काम के लिए HyperVision AI चिप मिल सकती है।

 

Exit mobile version